सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को दी गयी भगदड़ से बचाव की जानकारी

सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को दी गयी भगदड़ से बचाव की जानकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान बच्चों को फोकल शिक्षकों तथा बाल प्रेरकों
ने दशहरा,छठ, मुहर्रम आदि पर्वों में भीड़ एवं भगदड़ संबंधी जोखिमों के न्यूनीकरण के साथ बचाव के संबंध में जानकारी दी। साथ ही,इससे संबंधित मॉकड्रिल भी कराये गये।इस दौरान सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूबछपरा में फोकल शिक्षक उदय कुमार ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि अगले एक माह तक पर्व-त्योहार का महीना है।

दरअसल, मंदिरों, मेलों, अखाड़ों, जुलूसों, धार्मिक आयोजनों में भीड़ उमड़ती है और कोई अफवाह फैल जाय तो भगदड़ होना भी तय है। उन्होंने बताया कि हमारे आसपास जहां भी दुर्गा पूजा,काली पूजा या छठ पर्व आदि का आयोजन होता है ,वैसे हर जगह पर अत्यधिक भीड़ होती है और ऐसे में छोटी सी गलती या अफवाह से भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है।

 

इस दौरान लोग अपनी जान बचाने को लेकर घड़बड़ाहट में भागने के दौरान भगदड़ मच जाती है।और जोखिम की आशंका रहती है। इस परिस्थिति में धैर्य और संयम बनाये रखें। अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति से काम करें और घबड़ाये नहीं। खासकर, भीड़भाड़ वाली जगह पर बच्चों को लेकर नहीं जायं।

 

वहीं बच्चे अपने अभिभावक के साथ नहीं छोड़ें।साथ ही,बच्चों के पॉकेट में माता-पिता का एड्रेस लिखा कागज जरुर डाल दें और उसमें मोबाइल नंबर जरुर लिखकर जरुर डाल दें। किसी भी अप्रिय घटना होने पर घायल का प्राथमिक उपचार कर लेना चाहिए, फिर घायल को नजदीक के हॉस्पिटल में लेकर जायं।

 

इस मौके पर हेडमास्टर मो इमामुद्दीन, उदय कुमार, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, उज्जवल कुमार, अनीस फातिमा, नूर सब्बा, रश्मि कुम्हार, तबस्सुम जहां, प्रियंका सहित सभी शिक्षक -शिक्षिका मौजूद थे।

यह भी पढ़े

केवटलिया विद्यालय के बच्चों ने कुशीनगर का परिभ्रमण कर भगवान बुद्ध के एतिहासिक महत्व को जाना

युवा क्रांति रोटी बैंक की स्‍थापना दिवस पर दर्जनों रक्तवीरों ने किया रक्तदान

उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज निखतीकलां में किशोरी मंच ने मां दुर्गा की अवतार जीवंत रूप में प्रस्तुत किया 

रघुनाथपुर : सीएसपी लूटकांड में शामिल लुटेरों का फोटो और वीडियो हुआ वायरल.शिनाख्त में जुटी पुलिस

उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज निखतीकलां में किशोरी मंच ने मां दुर्गा की अवतार जीवंत रूप में प्रस्तुत किया 

बिहार एसटीएफ और पुलिस की टीम ने  संयुक्त कार्रवाई में बड़ी संख्या में हथियार बरामद, शातिरों से चल रही पूछताछ

युवती को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने एवं अश्लील वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी  गिरफ्तार

बाइक लिफ्टर गिरोह का खुलासा, चोरी की पांच बाइक के साथ चार गिरफ्तार

पत्नी के अवैध संबंध ने चलवायी युवक पर गोली, सउदी अरब में रची गयी थी हत्या की साजिश

बिहार  में  दस दिन पहले लव मैरिज, 11वें दिन मारी गोली

छपरा में नाबालिग बच्ची से नाबालिग रिश्तेदार ने किया रेप, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा 

Leave a Reply

error: Content is protected !!