पूजा पंडालों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य : एसडीएम


पूजा पंडालों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य : एसडीएम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पंचदेवरी के जमुनहां में शांति समिति के बैठक में पदाधिकारी व ग्रामीण

 

पंचदेवरी प्रखंड के जमुनहां में रविवार को दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर हथुआ एसडीम व एसडीपीओ के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की। अध्यक्षता कर रहे एसडीएम अभिषेक चंदन ने सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान झरही नदी के तट पर साफ सफाई की व्यवस्था पूर्ण रहनी चाहिए । पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए सीडीपीओ आनंद मोहन ने कहा कि सभी पूजा पंडालों पर मेला के दौरान चौकसी वरती जाए । उन्होंने मेला समिति के सदस्यों से कम से कम एक पूजा पंडाल पर 25 सेवा दल के सदस्यों की तैनाती की अपील की । कहा कि जमुनहां बाजार बहुत ही सघन बाजार है । इस बाजार में पांच पूजा पंडाल स्थापित किए गए हैं । वहीं पंचदेवरी में चार पूजा पंडाल स्थापित किए गए है । मेला में भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा । इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों को उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी ज दिए । मौके पर बीडीओ राहुल रंजन, सीओ तरुण रंजन, कटेया थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार, पंचदेवरी पिकेट प्रभारी राजेश राय सहित पूजा समिति के सदस्य रंजीत तिवारी, सुनील गुप्ता, सोनू केसरी , धर्मेंद्र गुप्ता , अरविंद रजक, अजय साह , जयराम गुप्ता आदि थे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!