नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्‍कन्‍दमाता की हुई पूजा अर्चना

नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्‍कन्‍दमाता की हुई पूजा अर्चना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, उतम पाठक, दारौंदा, सीवान (बिहार):

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की अधिष्ठात्री देवी स्कंद माता की पूजा षोडशोपचार से हुई।
स्कन्दमाता भगवान कार्तिकेय की मां है।

मां कमल के आसन पर विराजमान होने के कारण इन्हें पद्मासन देवी भी कहा जाता हैं।

वही ग्रामीण क्षेत्र के देवी स्थानों व पूजा पंडालों में पूजन अर्चन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगीं। पूजा को लेकर बाजारों में भी रौनक बढ़ गई हैं तथा तरह तरह के खिलौने भी बिकने शुरू हो गए हैं।

मान्यता है कि स्कन्दमाता सूर्य मण्डल की अधिष्ठात्री देवी होने के कारण इनका उपासक अलौकिक और कान्तिमय हो जाता हैं।

स्कन्द माता की आराधना से संतान के इच्छुक दंपति को संतान सुख की प्राप्ति होती हैं।
तथा भक्तों की सारी इच्छाएं पूरी होती है।

## स्कन्द माता का प्रिय प्रसाद:-

केला तथा पीले फल और पीली मिठाई प्रसाद के रूप में माता को अर्पित की गई।

इन नैवेद्य को अर्पित करने से व्यापार में उन्नति होती हैं और जीवन में आगे बढ़ते हैं।

वही विद्या और बल के लिए मां को पांच हरी इलायची अर्पित करें।

यह भी पढ़े

क्राइम की साजिश रच रहे 4 अपराधी गिरफ्तार:पटना सिटी में 3 पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद

पश्चिम एशिया के मुद्दों का भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा? 

मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिले- संजय कुमार झा

हमास ने छेड़ा, तो अब इजरायल छोड़ नहीं रहा,क्यों?

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव समेत 9 लोगों को मिली जमानत

Leave a Reply

error: Content is protected !!