सिवान की खबरें : मारपीट के घटना में एक युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में मंगलवार को 11 बजे के करीब आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक घूर घाट निवासी लुटन महतो का पुत्र रोशन कुमार है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलिस के मामले की जानकारी दी गई है।
शराब पीने के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार। सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चैनपुर के शैलेंद्र कुमार राम और दीपक कुमार रावत के रूप में हुई है। पुलिस ने उन पर आगे की कार्रवाई करने के लिए मंगलवार को 10 बजे के करीब सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
मैरवा थाना पुलिस में भारी मात्रा में शराब किया जप्त
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मैरवा थाना पुलिस में भारी मात्रा में शराब किया जप्त। बताते चले कि मैरवा थाना पुलिस द्वारा सोमवार मंगलवार की रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मैरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैदनीय गोबरहि टोला नहर पुल के पास से एक स्कॉर्पियो से 756 लीटर देसी शराब बरामद किया है इस मामले में पुलिस द्वारा गाड़ी भी जप्त किया गया है पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लूट कांड के फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
लूट कांड के फरार आरोपी को नौतन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।नौतन थाना में दर्ज लूट कांड के मामले में फरार चल रहे आरोपी को नौतन थाना पुलिस ने गोपालगंज जिले के हथुवा थाना क्षेत्र के नया गांव में छापेमारी का गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार और आरोपी की पहचान अमित सिंह के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस द्वारा मंगलवार को 3:00 बजे के करीब सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी सार्वजनिक की गई।
बसंतपुर नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बसंतपुर नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक मंगलवार को 12 बजे के करीब नगर पंचायत के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अमित कुमार ने की। इस दौरान कार्यपालक अधिकारी मोहम्मद कामरान, उपमुख्य पार्षद अरुण कुमार सिंह सहित सभी ग्यारह वार्ड पार्षद मौजूद थे।
बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान उप मुख्य पार्षद ने हर एक गली की सफाई नियमित कराने की बात कही। उन्होंने किसी भी कार्य में किसी भी अधिकारी द्वारा नजरअंदाज किये जाने पर फौरन उन्हें वरीय अधिकारी से अवगत कराने की बात कही। बैठक में यह निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़े
हरियाणा चुनाव में 57 साल का रिकॉर्ड टूटा,कैसे?
चोरी की बाइक के साथ 2 धंधेबाज गिरफ्तार:नवादा में 200 लीटर महुआ शराब भी बरामद
पीएम मोदी ने सार्वजनिक पद पर 23 वर्ष पूरे किये