अम्बिका भवानी की अद्भुत श्रृंगार दर्शन से भक्त हो रहे आत्म विभोर
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
नवरात्र महाव्रत के पांचवे दिन मां अम्बिका भवानी का स्कन्दमाता का रात्रिकालीन आरती पूर्व विशेष पूजन हुआ। मां के अद्भुत स्वरुप को देख सभीं भक्त आत्म विभोर हो गए।
अम्बिका भवानी का दोनो नवरात्रि मे सोलह श्रृंगार होता है जिसमे नाना प्रकार के फूल पत्ति के सांथ सोने का हैकरल,कुण्डल,मंगलसूत्र,हार मुकुट से मां को अलंकृत किया जाता है।गर्भगृह का परिदृश्य ऐसा अद्भुत होता है जो भक्तो के मन को मोहित कर लेता है।
श्रृंगार के बाद मां की आरती व प्रसाद वितरण होता है।यह आरती दो ज्योत जलाकर दो पूजेडियो द्वारा नव दिनों तक किया जाता है।इस नवरात्रि मे मनोरंजन तिवारी उर्फ गूंजन बाबा और सत्येन्द्र तिवारी उर्फ त्रिशूल बाबा के द्वारा अर्पितकिया जा रहा है।
आरती व पुष्पांजली के बाद भक्तों के दर्शनार्थ मेन गेट खोल दिया जाता है। यह आरती व श्रृंगार सिर्फ दोनो नवरात्रि मे प्रतिपदा से नवमी तक चलता है।दशमी को सिर्फ घी से व फूल पत्ति से श्रृंगार किया जाता है। यह जानकारी माता रानी के भक्त राजेश कुमार तिवारी ने दी ।
यह भी पढ़े
असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा 12 अक्तूबर को मनाया जायेगा
लगातार तीसरी बार हरियाणा में कमल खिलाकर जनता ने लिया सही फैसला : नवीन जिन्दल।
असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा 12 अक्तूबर को मनाया जायेगा
नवरात्रों में देवी के रूप में पूजी जाती है सांझी माई।
लगातार तीसरी बार हरियाणा में कमल खिलाकर जनता ने लिया सही फैसला : नवीन जिन्दल।
असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा 12 अक्तूबर को मनाया जायेगा