मैरवा, सीवान, बिहार
मैरवा के अनुग्रह नगर के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह डंफर की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई। मृतका दरौली के लक्ष्मणचक निवासी शिव मंगल सहनी की 16 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी है। वह मैरवा नगर क्षेत्र स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में कोचिंग पढ़ती थी। घर से रोज की तरह सुबह वह मैरवा स्थित कोचिंग जा रही थीं। तभी पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही डंफर की चपेट में आ गई तथा बुरी तरह से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे रेफरल अस्पताल मैरवा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसके शव को मैरवा धाम चौराहे पर रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजन उचित मुआवजा तथा बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। दुघर्टना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए तथा मामले को संभालने में जुट गए। दुर्घटना के बाद डंफर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
स्थानीय लोग घटना का कारण दिन में बड़े वाहनों का प्रवेश बता रहे थे। जेडीयू के मनोरंजन श्रीवास्तव ऊर्फ पिंटू जी का कहना था कि भीड़भाड़ वाली जगह होने के कारण दिन में आए दिन ऐसी दुघर्टना होने की संभावना बनी रहती है। बैरियर लगाने एवं बड़ी गाडियों की नो इंट्री को लेकर प्रायः मांग की जाती रही है। लेकिन इसपर अमल नहीं किया जाता। इसके पूर्व भी सड़क दुर्घटना में छात्राओं की मौत हो चुकी है। पुलिस ने परिजनों को समझा- बुझाकर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया। बीडीओ धनंजय कुमार ने मृतका के परिजनों को 20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया तथा अन्य राशियों की अनुसंशा करने की बात कही। काफी समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सीवान भेज दिया तथा आगे की करवाई में जुट गई है।