रघुनाथपुर प्रखंड के चार मजदूरों के मौत पर आश्रितों को मिला बिहार शताब्दी योजना का लाभ
इंटक प्रदेश सचिव अखिलेश पांडेय के प्रयासों से मिला लाभ
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत चार मजदूरों जिनकी मृत्यु स्वाभाविक या दुर्घटना से हुई है के आश्रितों को इंटक संयुक्त सचिव अखिलेश पांडेय के प्रयासों से सीधा लाभ मिला है। जिसमें निखती कला पंचायत के स्वर्गीय संतोष सिंह की पत्नी चमचम देवी को 30 हजार रुपए, फुलवरिया पंचायत के स्वर्गीय कन्हैया राय की पत्नी को 30 हजार रुपए,
रघुनाथपुर पंचायत के स्वर्गीय नन्हे चौहान की पत्नी को 1 लाख रुपए तथा खुजवा पंचायत के अमवारी निवासी स्वर्गीय राहुल शर्मा की पत्नी हीरा देवी को एक लाख रुपए बिहार शताब्दी के द्वारा सभी आश्रितो के खाते में भेजा जा चुका है।
जिसके बाद से रघुनाथपुर प्रखंड के मजदूरो में यह चर्चा का विषय बना हुआ हैं। सभी का कहना है कि हम सबके लिए अखिलेश पांडेय 24 घंटा लड़ते हैं। रघुनाथपुर प्रखंड के मजदूरों को लाभ दिलाये है आगे भी दिलायेंगे।
अखिलेश पांडे से बात करने पर उन्होंने बताया कि अगर यही मजदूर सनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में यानी BOCW बोर्ड के अंतर्गत निबंध मजदूर होते तो उन्हे स्वाभाविक मौत पर 2 लाख एवं दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख रुपए मिला होता।
मैं प्रयास कर रहा हूं रघुनाथपुर प्रखंड में भी अधिक से अधिक मजदूरों को रजिस्टर्ड कराया जाय और उनका वजीफा हक़ मिल सके। इसके साथ-साथ मजदूरों के लिए अन्य 14 प्रकार का जो लाभ है उसका भी लाभ सभी मजदूर एवं उनके आश्रितों को लाभ प्राप्त हुआ ।
यह भी पढ़े
कोचिंग जा रही इंटर की छात्रा की डंफर से कुचलकर हुई मौत
शारदीय नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की हुई पूजा अर्चना
दुर्गापूजा को लेकर डीएम व एसपी ने बड़हरिया में किया फ्लैग मार्च
समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये कमलनयन श्रीवास्तव को मिला मृदुराज प्रतिभा सम्मान