सरपंच संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरज सिंह ने फीता काट कर विधिवत मेले में का किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि को माँ दुर्गा का पट खुला।माता रानी के दर्शन के लिए दर्शको की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड के धरहरा पंचायत स्थित शेखपुरा गांव में बाबा केश्वनाथ दुर्गा पूजा मेला समिति के तत्वधान में मूर्ति स्थापित की गई है।मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि सह सरपंच संघ अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता संजीत सिंह उर्फ बुलेट सिंह मंच संचालन चंद्रमोहन सिंह ने किया।
समिति के लोगो ने आये अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया ।धीरज सिंह ने कहा महिषासुर के कहर से परेशान होकर देवताओ ने देवी दुर्गा से अत्याचार को खत्म करने की बिनती की।जिससे माँ दुर्गा ने असुर से दुनिया को रक्षा की थी। त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान है.जो हमें जोड़ने का काम करती है. पर्व त्यौहार के जरिए हमारी पीढ़ी को काफी कुछ सीखो और समझने का मौका मिलता है.
इस मौके पर धरहरा सरपंच प्रतिनिधि मनोज सिंह,समाजसेवी मयंक सिंह,पूर्व जिला परिषद विकर्मा मांझी,मुखिया सतेंद्र मांझी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जयंत सिंह, नशामुक्ति के अध्यक्ष बिमल सिंह, हरेंद्र चौहान, मनन सिंह विक्की सिंह,सुरजीत सिंह मनीष कुमार, पवन सिंह, अजीत सिंह,भरत सिंह, रजनीश राय, अतुल सिंह, मनोज सिंह, कौशल सिंह समेत सैकड़ो भक्त मौजूद थे।
यह भी पढ़े
नहीं रहे रतन टाटा, 86 साल की उम्र में मुंबई में निधन, शोक में देश
नवरात्रि का आठवां दिन आज, इस मुहूर्त में करें महागौरी माता की पूजा, जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर
क्या मोदी मैजिक को हरियाणा में मिली संजीवनी?
मुंगेर में गन फैक्ट्री का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार, अर्द्ध निर्मित हथियार और औजार बरामद
हथियार के बल पर अपराधियों ने ग्रामीण बैंक के अभिकर्ता से लूटा 60 हजार
समस्तीपुर के कई मिठाई दुकानों में छापेमारी, सैंपल कलेक्ट कर लैब टेस्ट के लिये भेजा गया