बड़हरिया में मां दुर्गा के पट खुलते ही मां के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

बड़हरिया में मां दुर्गा के पट खुलते ही मां के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
* ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने किया सत्संग का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान, (बिहार):

सीवान जिले का पूरा बड़हरिया प्रखंड में भक्ति में डूब चुका है। बुधवार को शारदीय नवरात्र के महासप्तमी के दिन मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं का पट खुलते ही बड़हरिया बाजार सहित ग्रामीण अंचल के पूजापंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों और श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के

सातवें स्वरूप काल रात्रि की विधि विधान से पूजा अर्चना की। वहीं ऐतिहासिक यमुनागढ़ के गढ़देवी के मंदिर में मां के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड के लकड़ी बाजार,कैलगढ़ बाजार, ज्ञानीमोड़, पड़वां, भामोपाली, सत्यनारायण मोड़, दीनदयालपुर, कोइरीगांवा, कुड़वां, कुवहीं, सुंदरी, शिवधारी मोड़ सहित अन्य पूजा पंडालों में लगातार भीड़ उमड़ने से मेला सदृश माहौल बन गया है।


प्रखंड के तमाम पूजा समिति सदस्यों ने अपने-अपने पंडालों पर शानदार ढंग से सुसज्जित कर आकर्षण बनाया है। मां के गगनभेदी जयकारों और वैदिक मंत्रोचारण से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो चुका है। चारों ओर भक्ति की बयार बहने लगी है। प्रखंड मुख्यालय के बड़हरिया थाना चौक, जामो चौक, जामो चौक आदि पूजापंडालों की पूजा समितियों की ओर से सड़क के किनारे बिजली की सजावट की गई थी।

पूरा प्रशासन सुरक्षा को लेकर चौकस और मुस्तैद है। इसी कड़ी में बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, एसआइ दुर्गा कुमारी, स्नेहा कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा को लेकर यमुनागढ़ स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में मौजूद थे। वहीं तमाम पदाधिकारियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वु विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित सत्संग कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी ने सभी पदाधिकारियों को मां की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर गढ़देवी पूजा समिति के सचिव रीतेष कुमार, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रहीमुद्दीन खान, पैक्स अध्यक्ष विद्या भूषण वर्मा,डॉ सच्चिदानंद गिरि, समाजसेवी रिंकू तिवारी, लालसाहब शर्मा,मनोज कुशवाहा, रमेश वर्मा, मनोज सर, राकेश यादव,, सोनू कुमार, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे।

वहीं बड़हरिया के पूजापंडालों में पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, तारकेश्वर मिश्र,पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, दामोदर जयसवाल, संतोष मिश्र, केसर श्रीवास्तव, तारकेश्वर शर्मा, श्रीराम चौधरी, गुड्डू कुमार, राजकिशोर प्रसाद, राजू साह, जितेंद्र कुमार,जनार्दन जयसवाल, भिखारी साह, प्रमोद साह,संजय कुमार,अजय कुमार सहित अन्य पूजा समिति सदस्य अपने अपने पूजा पंडालों पर उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

युग तुलसी गौ महाक्षेत्रम में प्रतिष्ठित गया गौध्वज

भारत और फ्राँस के बीच सहयोग के प्रमुख क्षेत्र क्या है?

साईं की प्रतिमा को सनातनी मन्दिरों से हटाना धर्मानुरूप व सराहनीय

गरीबनाथ मंदिर धनौरा से डुमरी जुअरा स्टेशन तक सड़क निर्माण के लिए भूमि पुजन हुआ

सप्तमी को प्राथमिक विद्यालय धनौरा की छात्रा ने मां दुर्गा का रूप धारण कर सबका मन मोहा

Leave a Reply

error: Content is protected !!