राजकीय सम्मान के साथ हुआ रतन टाटा का अंतिम संस्कार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. मुंबई पुलिस ने उन्हें श्रद्धांजलि के साथ-साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वर्ली स्थित शवदाह गृह में टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा समेत उनके परिवार के सदस्य और टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन समेत शीर्ष अधिकारी मौजूद थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे सहित अन्य लोग भी शवदाह गृह में उपस्थित थे.
पारसी परंपरा से किया गया अंतिम संस्कार
रतन टाटा पंप तत्व में विलीन हो गये हैं. शवदाह गृह में मौजूद एक धर्मगुरु ने बताया कि अंतिम संस्कार पारसी परंपरा के अनुसार किया गया. उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार के बाद दिवंगत उद्योगपति के दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित बंगले में तीन दिन तक अनुष्ठान किए जाएंगे. बता दें, पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था. रतन टाटा की अंतिम यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए. रतन टाटा को वर्ली के शवदाह गृह में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
रतन टाटा सादगी और विनम्रता के प्रतीक थे- पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द
भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द कहते हैं. वह सादगी और विनम्रता के प्रतीक थे. इतने प्रसिद्ध उद्योगपति होने के बावजूद जब भी मैं उन्हें राष्ट्रपति भवन में भोज के दौरान आमंत्रित करता था. तो मैंने उनकी विनम्रता देखी कि वह कभी भी देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक नहीं लगे. हमारे देश में, वह एक देशभक्त, सरल व्यक्ति लगते थे और हमेशा प्रोटोकॉल का पालन करते थे.
मैंने देखा कि उनकी सोच बहुत अच्छी थी. ज्यादातर उद्योगपति पैसे के लिए उद्योग लगाते थे, लेकिन वह सभी से कहते थे कि यदि आप लोग उद्योग लगाना चाहते हैं , तो राष्ट्रहित हमेशा होना चाहिए. जब हम टाटा समूह के किसी भी उद्योग को देखेंगे तो हमें उनमें राष्ट्रहित सबसे अधिक दिखाई देगा.
ब्रिटेन के मंत्री ने उद्योग जगत के ‘रत्न’ रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी
ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने दिवंगत रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें उद्योग जगत का ‘‘रत्न’’ बताया और कहा कि टाटा ने ब्रिटिश उद्योग को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बुधवार रात टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा के निधन की खबर सामने आने के तुरंत बाद मंत्री ने सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. टाटा को मुंबई स्थित अपनी कंपनी को ब्रिटेन में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक के रूप में प्रतिष्ठा दिलाने का श्रेय दिया जाता है.
अंतिम यात्रा
रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. कोलाबा स्थित उनके घर से सफेद फूलों से सजे शव वाहन में उनका पार्थिव शरीर एनसीपीए लाया गया. टाटा के पार्थिव शरीर को तिरंगे से लिपटे हुए एक ताबूत में रखा गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरदचंद्र पवार, उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, वित्त जगत के दिग्गज दीपक पारेख और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एनसीपीए पहुंच कर रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की. हजारों लोग एनसीपीए लाए जाने से पहले कई कतारों में खड़े होकर उनकी अंतिम झलक पाने के लिए इंतजार करते नजर आए.
- यह भी पढ़े………………….
- खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 क्या हैं?
- आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्या है?
- भारत और फ्राँस के बीच सहयोग के प्रमुख क्षेत्र क्या है?