कटिहार में शराब माफिया ने पुलिस पर किया हमला, दो जवान घायल, 11 लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कटिहार, बिहार के कटिहार जिले में कथित शराब माफिया को पकड़ने की गई पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया जिससे दो जवान घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कटिहार जिला पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “मंगलवार (आठ अक्टूबर) रात सूचना मिली कि राजेश कुमार चौहान भेरिया, रहिका गोशाला इलाके में शराब की तस्करी कर रहा है। जब कांस्टेबल गुलशन कुमार और रितेश कुमार उसे पकड़ने पहुंचे तो आरोपी के समर्थन में आई भीड़ ने सिपाहियों पर पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस की एक मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।बयान में कहा गया कि जैसे-तैसे घायल सिपाही अपनी जान बचाकर निकटतम थाना पहुंचे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
फिलहाल दोनों घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।बाद में, स्थानीय थाना से अतिरिक्त बल ने घटनास्थल पहुंचकर मुख्य आरोपी चौहान सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े
स्कॉर्पियो सवार 10 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
चार पहिया वाहन 275 ली० देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
मधेपुरा : 50 हजार का इनामी व अंतर जिला कुख्यात अपराधी बेचन सिंह गिरफ्तार
शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, पिस्टल छीनने का प्रयास, सब इंस्पेक्टर जख्मी
सिवान में फिजिक्स टीचर को अपराधियों ने मारी गोली, कोचिंग पढ़ाकर लौट रहे थे गोपालगंज
राष्ट्रीय डाक दिवस पर विशेष: चिट्ठिया हो तो हर कोई बांचे, भाग्य ना बांचे कोय,सजनवा बैरी हो गये हमार
नवरात्रि के आठवें दिन “महागौरी” की हुई षोडशोपचार पूजन
बिहार में अब नहीं कटेगी बिजली,क्यों?
जोरोअस्ट्रियन धर्म और रतन टाटा