रघुनाथपुर : विजयादशमी के दिन अमवारी में निकलेगा प्रतिमा विसर्जन जुलूस
गणेश पूजा समिति प्रांगण में विशाल भंडारा,पूजा पंडालों में माता के दर्शन के लिए लगी भीड़
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
नवरात्र 2024 के विजयादशमी दिन शनिवार की दोपहर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मौके पर रघुनाथपुर के अमवारी गांव से विशाल जुलूस निकलेगा.जुलूस में रामायण,महाभारत,सामाजिक,सांस्कृतिक,राष्ट्र प्रेम से जुड़ी सैकड़ो झांकियो को देखने के लिए हजारों की भीड़ अमवारी से लेकर चकरी बाजार तक जुटेगी।
रघुनाथपुर बाजार स्थित श्री गणेश पूजा समिति द्वारा पूजा पंडाल परिसर में विजयादशमी के दिन विशाल भंडारा आयोजित किया गया है जिसमे सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर सकते है।
इस आशय की जानकारी हरिशंकर मद्येशिया ने प्रचार के दरम्यान दी।
नवरात्र के नवमी के दिन रघुनाथपुर बाजार सहित सभी गांवों के सभी पूजा पंडालों में माता के दर्शन के लिए भारी भीड़ लगी रही.गोलगप्पा,चाउमिन,बर्गर,जलेबी,चाट,श्रृंगार प्रसाधन,खिलौने इत्यादि के दुकानों पर भी भीड़ देखी गई।
इस बीच पुलिस प्रशासन की पूरी टीम, सीओ प्रत्यक्ष कुमार विधि व्यवस्था के लिए घूमते नजर आए।
यह भी पढ़े
रतन टाटा के बाद नोएल नवल टाटा हुए टाटा के निदेशक
दिल जीत लेगी रतन टाटा की सादगी,कैसे?
बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी यूं अंदाज में दी, रतन टाटा को श्रद्धांजलि
‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विरुद्ध केरल विधानसभा ने पारित किया प्रस्ताव
“सनातन संस्कृति में शक्ति स्वरूपा नारी की विशेष पूजा होती है- प्रमोद कुमार मल्ल”