Breaking

पाकिस्तान को इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में 47 रनों से दी मात

पाकिस्तान को इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में 47 रनों से दी मात

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सपाट पिच के कारण विवादों में घिरा पाकिस्तान आखिरकार मुलतान टेस्ट मैच हार गया है. इंग्लैंड ने उसे पारी और 47 रनों की करारी हार दी. इस हार की बदौलत 3 टेस्ट की सीरीज में मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है. टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है, जब कोई टीम पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाकर पारी के अंतर से हारी हो. इस मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

पाकिस्तान ने यहां पहले बैटिंग करके बोर्ड पर 556 रन टांगे थे. लेकिन इंग्लैंड की टीम ने इसका करारा जवाब देते हुए 823/7 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की. इस आधार पर उसने 267 रनों की लीड ली थी, जो पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में काफी साबित हुई.

इस पिच पर गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं थी. न गेंद सीम और स्विंग हो रहा था और न ही यहां स्पिन कोई असर डाल पा रह थे. ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बैटिंग के लिए ऐशगाह जैसे हालात का जमकर फायदा उठाया. जो रूट (262) ने दोहरा, जबकि हैरी ब्रूक (317) यहां तिहरा शतक जड़ दिया. जैक क्राउली (78) और बेन डकिट (84) के पास भी यहां शतक जमाने का मौका था लेकिन वे चूक गए.

इससे पहले पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक (102), कप्तान शान मसूद (151) और आगा सलमान (104) ने यहां शतक ठोककर टीम का स्कोर 500 पार पहुंचाने में मदद की. लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच की तीसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. उन्होने पिच में आईं हल्की फुल्की दरारों से ही मदद लेकर उसकी कमर तोड़ दी.

अपनी दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम पारी के 20 ओवरों से पहले ही 5 विकेट गंवा बैठी थी, जबकि स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 59 रन ही लगे थे. इसके बाद नंबर 7 और 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे आगा सलमान (63) और आमेर जमाल (55) ही इस पारी में टीम की ओर फिफ्टी जमा पाए. इन दोनों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज इंग्लिश आक्रमण के सामने टिक नहीं पाया.

क्या है WTC की स्थिति?

इस मैच के बाद अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की स्थिति देखी जाए तो पाकिस्तान फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। पाकिस्तान के आठ मैचों में दो जीत और छह हार के साथ 16 अंक हैं। उसका अंक प्रतिशत 16.67 है। पाकिस्तान इसी के साथ डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में खिसकर कर सबसे आखिरी में नौंवें नंबर पर आ गई है और उसके फाइनल में पहुंचने के चांस खत्म हो चुके हैं.

हैरी ब्रुक ने जड़ा तीसरा शतक

इस हार के साथ ही पाकिस्तान पहली टीम बन गई जिसने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद टेस्ट मैच पारी से गंवा दिया, जो उसके निराशाजनक प्रदर्शन का नया निचला स्तर है. यह पाकिस्तान की लगातार छठी टेस्ट हार है और पिछले नौ मैचों में घरेलू मैदान पर उसकी सातवीं हार है. पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड हैरी ब्रूक के करियर के पहले तीहरे शतक और जो रूट के करियर के सर्वश्रेष्ठ 262 रनों की बदौलत 823 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिससे पाकिस्तान पार नहीं पा सका.

PAK vs ENG: टेस्ट मैचों में एक पारी में हार के बाद सबसे ज्यादा टीम स्कोर

556 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024 (पारी और 47 रन)*
492 – आयरलैंड बनाम श्रीलंका, गॉल, 2023 (पारी और 10 रन)
477 – इंग्लैंड बनाम भारत, चेन्नई, 2016 (पारी और 75 रन)
463 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, कोलकाता, 2011 (पारी और 15 रन)
459 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2010 (पारी और 25 रन)

PAK vs ENG: पहले बल्लेबाजी करते हुए हार के बाद सबसे ज्यादा स्कोर

595/8d – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2017
586 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, सिडनी, 1894
556 – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडिलेड, 2003
556 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*
553 – न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2022

PAK vs ENG: हार के बाद टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा शतक

3 – श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो, 1992
3 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, रावलपिंडी, 2022
3 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*

PAK vs ENG: पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद सबसे ज्यादा हार

5 – पाकिस्तान*
3 – ऑस्ट्रेलिया
2 – इंग्लैंड
2 – न्यूजीलैंड
2 – बांग्लादेश

PAK vs ENG: टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी हार

1959 में लाहौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 156 रन
2004 में रावलपिंडी में भारत के खिलाफ पारी और 131 रन
2008 में रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी और 99 रन
2004 में मुल्तान में भारत के खिलाफ पारी और 52 रन
2004 में मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 47 रन
2024* में इंग्लैंड की एशिया में पारी से टेस्ट जीत
2022 में दिल्ली में भारत के खिलाफ पारी और 25 रन
2024* में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ पारी और 47 रन.

Leave a Reply

error: Content is protected !!