तरैया में 211.14 लीटर विदेशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में-दिनांक- 11.10.2024 को तरैया थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई एक बोलेरो जिसपर विदेशी शराब लोड है वह तरैया से पचरौर की तरफ जा रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संग्गामपुर नट टोली के पास एसएच-73 पर सघन वाहन जाँच प्रारंभ किया।
वाहन जाँच के कम में उक्त बोलेरो वाहन को 211.14 लीटर विदेशी शराब के साथ जप्त कर 1. निजामुद्धीन, पिता-आबिद हुसैन, साकिन- बबनोली, थाना- बसंतपुर, जिला सिवान को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में तरैया थाना कांड संख्या- 390/24, दिनांक- 11.10.2024, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :- 1. निजामुद्धीन, पिता-आबिद हुसैन, साकिन बबनोली, थाना बसंतपुर, जिला-सिवान।> जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :- 1. विदेशी शराब 214.14 लीटर 2. बोलेरो-01
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह थानाध्यक्ष तरैया थाना, प्र०पु०अ०नि० राकेश कुमार, सि०/596 रामभरोष कुमार, सि०/490 प्रमोद कुमार तरैया थाना एवं तरैया थाना के अन्य कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…
यह भी पढ़े
दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना है भाई – सम्राट चौधरी
बिहार में दशहरा के अवसर पर लगता है भूतों का मेला
हरियाणा में नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को लेंगे शपथ!
केरल में राज्यपाल और सीएम के बीच विवाद गहरा होता जा रहा है,क्यों?
खड़ी मालगाड़ी से कैसे टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस?