सिसवन की खबरें : पहले से निर्धारित गाइडलाईन के अनुसार होगा मूर्ति का विसर्जन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नवरात्र को लेकर पूजा पंडालन में मूर्ति स्थापित कर लोगों द्वारा पूजा अर्चना की गई है। इसके बाद से मूर्ति विसर्जन को लेकर सिसवन थाना अध्यक्ष ने रविवार को बताया कि लाइसेंस पर निर्धारित समय तथा दिन के अनुसार सभी पूजा समितियां को मूर्ति का विसर्जन करना होगा। इस को लेकर पहले से ही गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। वही मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। विसर्जन के दौरान सभी पूजा समिति को सरकारी गाइड लाइन का पालन करना होगा।
235 पीस बंटी बबली के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा : एमएच नगर थाने प्रशिक्षु दारोगा गौतम कुमार ने प्रखंड मुख्यालय के समीप छापेमारी कर स्कूटी समेत 235 बंटी बबली शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाज सराय थाने के मखदूम सराय निवासी ढ़ोढ़ा चौधरी के पुत्र रमेश कुमार है। जहां पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त धंधेबाज द्वारा खरीब बिक्री की जा रही है। तभी पुलिस छापेमारी कर स्कूली समेत 235 पीस बंटी बबली (47 लीटर) शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मारपीट में महिला हुई घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिनसिनिया गांव में आपसी विवाद में भरत सहनी की पत्नी उर्मिला देवी घायल हो गई। घायल महिला को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसकी मरहम पट्टी की गई। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रविवार को दिन के 2:00 बजे के करीब जानकारी दी गई।
सिसवन सांप काटने से युवक हुआ अचेत।
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र कचनार गांव में सांप के काटने से एक युवा के अचेत हो गया। अचेत युवक की पहचान कचनार गांव निवासी रितेश कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रविवार को दिन के 3:00 के करीब जानकारी दी गई।
गोपालपुर में हुआ रावण दहन कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बताते चले की हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थित काली मंदिर परिसर में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन शनिवार की रात्रि 10:00 बजे तक चला।
यह भी पढ़े
घर में घुसकर मां-बेटी की पिटाई करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार, 3 अब भी फरार
हाजीपुर के रावण वध में उमड़ी भारी भीड़, बना था लंकापति का 55 फीट ऊंचा पुतला
डाक व्यवस्था जनमानस के लिए जीवन रेखा है,कैसे?
पराली जलने से रोकने को तैनात की गईं 26 केंद्रीय टीम
सीवान में दिनदहाड़े युवक की हत्या, मोबाइल छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारी
हथियार दिखाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
शहरीकरण के असर का अध्ययन करने के लिए होगा सम्मेलन