शहरीकरण के असर का अध्ययन करने के लिए होगा सम्मेलन
सम्मेलन 4 से 8 नवंबर 2024 तक मिस्र के काहिरा में होगा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
नवंबर के पहले सप्ताह में काइरो में होने जा रहे वर्ल्ड अर्बन फोरम में भारत के पास शहरीकरण की चुनौतियों से निपटने के अपने तौर-तरीकों से दुनिया को अवगत कराने और दूसरे देशों से सीखने का अवसर है।
चार से छह नवंबर तक आयोजित होने वाले इस फोरम में इस बार की थीम ‘शुरुआत घर से’ है। यहां घर का आशय चुनौतियों का सामना करने के लिए स्थानीय दृष्टिकोण अपनाने और उसी के अनुरूप समाधान खोजने से है। फोरम की सबसे अहम थीम शहरों में भविष्य के लिए आवास है।
‘पांच साल में आधी से अधिक आबादी शहरों में होगी’
फोरम में चर्चा के लिए पांच अन्य बिंदु भी हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एनआईयूए) के पूर्व प्रमुख हितेश वैद्य के अनुसार, ‘इस फोरम के लिए भारत बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमारे देश में शहरीकरण की रफ्तार किसी भी देश के मुकाबले सबसे अधिक है। अगले पांच साल में हमारी आधी से अधिक आबादी शहरों में रह रही होगी।’
वैद्य का कहना है कि भारत को इस फोरम में जर्मनी की तरह एक देश के रूप में भाग लेना चाहिए, न कि केवल एक मंत्रालय या किसी संगठन के बलबूते। शहरों में आवास समस्या के समाधान के लिए पीएम आवास योजना ने एक महत्वपूर्ण समाधान प्रस्तुत किया है। यह बाकी दुनिया के लिए एक नजीर बन सकती है। इसी तरह स्मार्ट सिटी मिशन ने क्षेत्र आधारित विकास के साथ पर्यावरण अनुकूल शहरी विकास योजना का मॉडल प्रस्तुत किया है।
नया शहरी क्रम तय कर सकता है भारत
एनआईयूए भी इस फोरम में भाग लेने जा रहा है और उसे एक इंटरएक्टिव सेशन आयोजित करने की जिम्मेदारी भी मिली है। एनआईयूए भारतीय पैवेलियन में एक प्रदर्शनी भी लगाएगा, जिसमें बताया जाएगा कि एडवोकेसी, शोध और क्षमता निर्माण के सहारे किस तरह भारतीय शहरों का रूपांतरण करने की कोशिश की जा रही है।
इस फोरम का गठन संयुक्त राष्ट्र ने 2001 में लोगों, शहरों, आर्थिकी और जलवायु परिवर्तन पर तीव्र शहरीकरण के असर का अध्ययन करने के लिए किया था। हितैश वैद्य के अनुसार जी-20 और अर्बन-20 का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने के बाद भारत शहरों के सही विकास की वकालत करने के मामले में भी दुनिया का नेतृत्व कर सकता है। शहरीकरण के मामले में विकसित देशों की ओर ताकने का दिन लद गए हैं। भारत एक नया शहरी क्रम तय कर सकता है, जिसमें सभी देशों की बातें सुनी और समझी जाएं।
विश्व शहरी मंच की स्थापना 2001 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य आज विश्व के समक्ष उपस्थित सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक का समाधान करना था: तीव्र शहरीकरण और समुदायों, शहरों, अर्थव्यवस्थाओं, जलवायु परिवर्तन और नीतियों पर इसका प्रभाव।
यूएन-हैबिटैट द्वारा आयोजित यह फोरम टिकाऊ शहरीकरण की चुनौतियों से निपटने के लिए एक उच्च स्तरीय, खुला और समावेशी मंच है।
WUF के निम्नलिखित उद्देश्य हैं:
- आम जनता सहित हितधारकों और निर्वाचन क्षेत्रों के बीच टिकाऊ शहरीकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाना ;
- खुली और समावेशी बहस, सर्वोत्तम प्रथाओं और नीतियों के आदान-प्रदान और सीखे गए सबक को साझा करने के माध्यम से टिकाऊ शहरी विकास पर सामूहिक ज्ञान में सुधार करना ।
- टिकाऊ शहरीकरण की प्रगति और कार्यान्वयन में लगे विभिन्न हितधारकों और निर्वाचन क्षेत्रों के बीच सहयोग और सहकारिता को बढ़ावा देना ।
- यह भी पढ़े……….
- PM मोदी के तीसरे कार्यकाल में 100 दिन के भीतर 25 देशों की यात्रा और 50 राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात
- रिविलगंज पुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार