अमनौर में जनता मेले का हुआ उदघाटन
अमनौर की संस्कृति व परंपरा काफी समृद्ध है, इसे जीवंत रखने की जरूरत – डा0 संजय मयूख
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर की संस्कृति व परंपरा काफी समृद्ध है, केवल इसे जीवंत रखने की जरूरत है। उक्त बातें महानवमी के दिन शुक्रवार की शाम को बिहार विधान परिषद् सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मयूख ने जनता मेले के उद्घाटन के मौके पर कहीं। इसके पूर्व श्री मयूख ने ठाकुरबाड़ी परिसर से जनता मेले का उद्घाटन फीता काट कर किया तथा देवी माता का दर्शन कर उन्हें नमन किया |
उन्होने उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमनौर की संस्कृति और परंपरा को बचपन से देखते और निभाते आ रहा हूं। वो चाहे सर्वोदय मेला हो या ठाकुरबाड़ी का जनता मेला। आज इस मंच से मेले का उद्घाटन कर गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। क्योंकि देश में हमेशा ही बड़े बड़े आयोजनों में मुझे मुख्य अतिथि बुलाया जाता है, लेकिन आज मैं अपने घर में मुख्य अतिथि के तौर पर जो लोगों ने आतिथ्य दिया हैं,ये मुझे काफी उत्साहित करने वाला हैं।
मैं अमनौर और यहां के संस्कृति और परंपरा को और समृद्ध करने में मेला समिति सहयोग मांगेगा, उसके लिऐ मैं सदैव तैयार हूं। आप लोग मेले के विकास की योजना बना कर दीजिए, उसे जरूर पूरा करूंगा। वहीं विशिष्ट अतिथि बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि अधर्म पर धर्म की व अन्याय पर न्याय की जीत ही दशहरा पूजा का मचल मंत्र है. इससे हमें सीख लेने की जरूरत है. |
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मेला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप महासेठ तथा संचालन पत्रकार संजीव कुमार ने किया | जबकि समिति के सदस्यों द्वारा मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं अध्यक्ष कुलदीप महासेठ द्वारा अभिनंदन पत्र मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. संजय मयुख को सौंपा गया. इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार शिवानुग्रह नारायण सिंह, मनोकामना सिंह, जन सुराज नेत्री व पूर्व जिला पार्षद मनोरमा कुमारी, पूर्व जिला पार्षद विक्रमा मांझी, पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी,शेखर पटेल आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किया.
वहीं मेला के सचिव दिपक सोनी,एस, आई,अमलेंदु कुमार सिंह, उर्फ पपु सिंह गोपाल जी, विकास जयसवाल, सतीश जायसवाल, सचिन गुप्ता, सोनाल सोनी,रंजीत सोनी, पंकज प्रसून, मानीकच़द जयसवाल, राजा गुप्ता, उज्जवल राज,पिंटू प्रियदर्शी ,पुतुल जायसवाल,नीरज कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे|
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : पहले से निर्धारित गाइडलाईन के अनुसार होगा मूर्ति का विसर्जन
बिहार में पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, दशहरा के अगले दिन बड़ी वारदात
घर में घुसकर मां-बेटी की पिटाई करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार, 3 अब भी फरार
हाजीपुर के रावण वध में उमड़ी भारी भीड़, बना था लंकापति का 55 फीट ऊंचा पुतला
डाक व्यवस्था जनमानस के लिए जीवन रेखा है,कैसे?
पराली जलने से रोकने को तैनात की गईं 26 केंद्रीय टीम
सीवान में दिनदहाड़े युवक की हत्या, मोबाइल छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारी
हथियार दिखाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
शहरीकरण के असर का अध्ययन करने के लिए होगा सम्मेलन