हवेली पटना में हुआ धमाकेदार नवरात्रि गरबा 2.0

हवेली पटना में हुआ धमाकेदार नवरात्रि गरबा 2.0

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कई नामचीन कलाकार,समाजसेविका शामिल हुई

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

पटना एंजायटिका इवेंट्स एंड पिक्चर्स पैच के द्वारा आयोजित नवरात्रि गरबा 2.0 का आयोजन हवेली पटना में धूमधाम के साथ किया गया।

सेलिब्रिटी गेस्ट भोजपुरी की अभिनेत्री त्रिशाकर मधु जी ने नवरात्रि गरबा 2.0 में धूम मचा दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फैशन इवेंट के डायरेक्टर दीपू राज का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनसुराज की वंदना कुमारी उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिजनेसमैन आदित्य पटेल उपस्थित रहे।

इस इवेंट को सफल बनाने में एंकर शिवम चंद्रवंशी, और पटना के बहुत सारे ब्लॉगर ने योगदान दिया।सेटअप साउंड लाइट एलईडी ओम इवेंट डायरेक्टर रोहित कुमार ने लगाया। इवेंट में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और फुल इंजॉय किया। रंग बिरंगे परिधान में बच्चों से लेकर महिलाए ओर युवा डांडिया के साथ थिरकते नजर आए।इस दौरान महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। डांडियों की खनक के साथ ही महिलाओं ने कईं प्रस्तुतियां भी दी।


ऑर्गेनाइजर साहिल अभिजीत ने बताया कि जिन्होंने हमारे कार्यक्रम में शिरकत की,उनके लिए सारी व्यवस्था थी। उन्हें किसी चीज की कमी महसूस नहीं हुई और लोगों ने फुल इंजॉय किया। कृष्णापुरी थाना का इस इवेंट को बेहतरीन बनाने में सुरक्षा प्रदान करने में बहुत सपोर्ट मिला।

हम इसके लिए हमेशा उनके आभारी रहेंगे।शारदीय नवरात्र में ऐसे आयोजन होने से महिलाओं में ऊर्जा का संचार होता है। मां दुर्गा शक्ति की परिचायक हैं और प्रत्येक नारी को आत्म सम्मान और स्वाभिमान की प्रेरणा प्रदान करती हैं।

यह भी पढ़े

नाना पाटेकर और भक्ति राठौड़ अभिनीत फिल्म वनवास की घोषणा की गई

दारौंदा के बगौरा में रावण दहन किया गया

नौवं दिन मां दुर्गा की पूजा के साथ, किया गया कन्‍या पूजन

सिधवलिया की खबरें : बाइक की चपेट मे आने से वृद्ध की मौत

अनियंत्रित कार की टक्‍कर से महिला ने तोड़ा दम

क्या पीडीपी ना घर के रहे ना घाट के?

मशरक की खबरें :   51 फीट का रावण एवं 35 फीट का मेघनाथ धू-धू कर जला

मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर क्यों हो रही ठगी?

अमनौर में विजयदशमी के अवसर पर पद संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!