एस मिश्रा, मैरवा, सीवान, बिहार
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी का चयन स्पोर्ट्स कोटा से लिपिक के पद पर हुआ।
एकेडमी पहूंचने पर किया गया भव्य स्वाग
मैरवा। बिहार सरकार के उत्कृष्ट खिलाड़ी नियुक्ति नियमावली के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की खिलाड़ी उषा कुमारी का चयन बिहार राज्य सचिवालय संवर्ग में निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर हुआ है। उषा कुमारी मुजफ्फरपुर समाहरणालय में अपना योगदान दी हैं ।रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक सह मुख्य कोच संजय पाठक ने बताया कि उषा कुमारी का चयन रग्बी फुटबॉल खेल से उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के तहत किया गया है । विदित हो की उषा कुमारी नवादा गांव के पिता जितन प्रसाद एवं माता सुमेरा देवी की चौथी संतान है ।उषा कुमारी सात बहन और एक भाई हैं उनके पिता का कहना है कि आज खेल के माध्यम से हमारी बेटी आत्मनिर्भर बन औरों के लिए मिसाल बन चुकी है । उषा ने बताया कि आज जो कुछ भी हूं यह सब रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के वजह से हूं। एकेडमी में कमजोर एवं सुविधाविहीन लड़कियों को सभी संसाधन नि: शुल्क उपलब्ध कराकर उनकी प्रतिभा को निखारा जाता है।ऐसी एक दर्जन से अधिक लड़कियों को सभी संसाधन उपलब्ध कराकर सरकारी संस्थाओं में खेल कोटा से नौकरी कर रही हैं।वहीं संजय पाठक ने कहा कि इसका सारा श्रेय उषा की कड़ी मेहनत एवं रग्बी फुटबॉल संघ सिवान के सचिव संतोष कुमार सिंह एवं बिहार रग्बी फुटबॉल संघ के महासचिव पंकज ज्योति को जाता है। उषा कुमारी को रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी पहुंचने पर अकादमी के पदाधिकारीयों एवं खिलाड़ियों के द्वारा मिठाई खिलाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर के सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू कुमारी ,रागिनी कुमारी चंदा कुमारी, सुमन कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में पुरुष एवं महिला खिलाड़ी उपस्थित रहे।