Breaking

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, फेसबुक पोस्ट कर, ली थी हत्या की जिम्मेदारी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, फेसबुक पोस्ट कर, ली थी हत्या की जिम्मेदारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान प्रवीण लोनकर के रूप में हुई है. प्रवीण लोनकर ने अपने भाई शुभम लोनकर के फेसबुक पर पोस्ट कर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. रविवार सुबह फेसबुक पोस्ट सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की टीम पुणे के लिए रवाना हो गई थी. जहां से प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका भाई फरार हो गया है.प्रवीण लोनकर की गिनती मुख्य साजिशकर्ता में हो रही है.

पुलिस इस मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. दो की गिरफ्तारी घटना के तुरंत बाद ही हो गई थी जबकि एक की गिरफ्तारी आज हुई है. घटना के बाद से मुंबई पुलिस की अलग-अलग टीमें अलग-अलग राज्यों में भी दबिश दे रही है.जीशान अख्तर की भी तलाश तेज की मामले में पुलिस ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में फरार एक अन्य आरोपी जीशान अख्तर को भी खोज रही है.

जीशान अख्तर का डोजियर सामने आया है जिसमें उसका असली नाम मोहम्मद यासीन अख्तर है. इसके गैंग में 22 लोग हैं. डोजियर में बताया गया है कि जिशान के खिलाफ पंजाब के जालंधर पुलिस थाने में 30 लाख रुपए की एक्सटॉर्शन का मुकदमा दर्ज है. जीशान ने रानो नाम के शख्स से फिरौती की मांग की थी. नहीं देने पर उसके घर पर दो गोलियां चलाई थी.दुनिया में जुलमी के नाम से मशहूर

जानकारी के मुताबिक, जीशान वारदात को अंजाम देने के लिए .32 और .30 की पिस्टल का इस्तेमाल करता था. इसके खिलाफ मर्डर केस के साथ कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं. जीशान को जरायम की दुनिया में जुलमी के नाम से भी बुलाया जाता है. मुंबई की क्राइम ब्रांच जीशान को पकड़ने के लिए भी जगह-जगह छापेमारी कर रही है

.एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब सिद्दीकी अपने बेटे जीशान के बांद्रा ईस्ट स्थित ऑफिस से बाहर निकल रहे थे. तभी आरोपियों गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. गोली सिद्दीकी के सीने और पेट में लगी थी. आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़े

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या,  तीन आरोपी गिरफ्तार

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी स्पोर्ट्स कोटा से लिपिक पद पर हुई चयनित, खिलाड़ी के एकेडमी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

दशहरा के मौके पर युवाओं ने किया सामाजिक नाटक का सफल मंचन

दशहरा स्पेशल सेल में औधे मुंह  गिर गया Best 5G Smartphones की कीमत, 15000 रुपये से कम में बिक रहे धांसू  ब्रांड

यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें

Leave a Reply

error: Content is protected !!