Breaking

सिसवन की खबरें :  भोजपुरी दुगोला कार्यक्रम आयोजित 

सिसवन की खबरें :  भोजपुरी दुगोला कार्यक्रम आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनाद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

उत्तर प्रदेश की महिला एवं बिहार के पुरुष गायक के बीच हुआ मुकाबला। सिसवन प्रखंड के नंदा मुड़ा गांव में सोमवार की रात्रि 9:00 बजे से भोजपुरी के दो गायक कलाकार उत्तर प्रदेश की गाईका निर्मला यादव और बिहार के गायक अजित हलचल बीच मुकाबला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे देखने को लेकर सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे वहीं यह कार्यक्रम देर रात तक चला। इस संबंध में बखरी पंचायत के मुखिया रूपेश कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि प्रत्येक साल की भांति इस साल भी नवरात्र को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

 

पूर्व राष्‍ट्रपति पीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनायी गयी

श्रीनाद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

प्रखंड के मधवापुर स्थित गुरूकुल शिक्षक निकेतन में भारत के 11 वें राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विज्ञान क्लब द्वारा कक्षा 3 से कक्षा 7 तक आयोजित सामान्य विज्ञान ओलंपियाड में बच्चों ने प्रतिभाग किया।  छोटे बच्चों को पूर्व राष्ट्रपति की जीवनी, उनके महत्वपूर्ण योगदान और सादगी पर अध्यापकों व बच्चों द्वारा प्रकाश डाला गया। विधालय के निदेशक अश्विनी सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम केवल एक व्यक्ति मात्र ना होकर एक व्यक्तित्व थे। ऐसा व्यक्तित्व जो समस्त संसार के लिए प्रेरणा स्रोत थे। जिनकी सर्वोच्च प्रतिष्ठित पद पर रहते हुए भी सादगी की मिसाल मिलती है। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

 

राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल मैच का आयोजन

श्रीनाद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत अंतर्गत निरखापुर खेल ग्राउंड में मंगलवार की शाम 3:00 बजे के करीब राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच छपरा बनाम सिवान के बीच खेला गया।इस के पहले मैच का उद्घाटन पूर्व मुखिया वीर बहादुर सिंह ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया।आयोजन समिति के सदस्य अंजनी सिंह ने बताया किया इस खेल ग्राउंड में 20 साल पहले से फुटबॉल मैच का हर साल आयोजन किया जाता है इस साल महिलाओं के बीच राजा स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है। आयोजित फुटबाल मैच में सिवान की टीम ने चार एक से मैच को जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी द्वारा दोनों टीमों को 11 हजार रुपये पारितोषिक के रूप में दिया गया।

 

भगवान के चरणों में प्रेम हो तभी मुक्ति मिलेगी

श्रीनाद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सबके मुक्ति के लिए एक ही बात बताई गई है कि भगवान के चरणों में प्रेम हो। यह बातें निर्भयानंद जी महाराज ने हसनपुरा प्रखंड के लहेजी में हो रहे धार्मिक अनुष्ठान में कथा के दौरान मंगलवार की संध्या 6:00 बजे के करीब कही। उन्होंने कहा कि भगवान के भक्ति से बड़ा कोई भक्ति नहीं है। जो भगवान के शरण में चला गया उसके सारे दुख अपने आप ही दूर हो जाते हैं तथा सारे पाप कर्मों से उसे मुक्ति मिल जाती है।

 

मारपीट की घटना में दो सगे भाई घायल

श्रीनाद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के  सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो सगे भाई घायल हो गए। घायलो में स्थानीय निवासी गौतम शर्मा के पुत्र किशन कुमार शर्मा व विकास शर्मा शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस के मामले की जानकारी दी गई है।

बाइक से गिरकर पति-पत्नी हघायल

श्रीनाद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर ओपी क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के पति-पत्नी बाइक से गिर का गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो में स्थानीय निवासी जमील मियां का पुत्र समीर हुसैन व उसकी पत्नी शहनाज बेगम शामिल है। दोनों बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे, तभी दुर्घटना के शिकार हो गए। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।

 

 

बाइक से गिरकर युवक घायल

श्रीनाद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। युवक रसूलपुर थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव के टीमाल राम का पुत्र अशोक कुमार राम है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।

यह भी पढ़े

झारखंड के 24 वर्ष में हुए 4 चुनाव, 13 मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ, 3 बार लगा राष्ट्रपति शासन

इस दीपावली   Wax Tealight Candles से सजाएं अपने घरों को, मात्र 150 रूपये में 
क्या कनाडा अब भारत के लिए नया पाकिस्तान बन चुका है?

जब्त शराब बेचने के आरोप में गोपालगंज एसपी ने चार थानेदार को किया निलंबित

Leave a Reply

error: Content is protected !!