पटना में लूटपाट मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार लूट का सामान बरामद 

पटना में लूटपाट मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार लूट का सामान बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पुणे से पहुंचे यात्री को बनाया था निशाना

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में पुलिस ने राहीगर से लूटपाट मामले में 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से लूट का सामान बरामद हुआ है। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने इसकी पुष्टि की है,उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह 4 बजे के करीब पुणे से एक यात्री निकेश कुमार दानापुर पहुंचे थे। स्टेशन के पास से बैरिया बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो पकड़ा था।

उन्हें सीवान जाना था। गाड़ी में 4 यात्री पहले से बैठ हुए थे। एफसीआई के पास सुनसान जगह पर ऑटो रोककर बैग, पर्स और सभी सामान छीन लिया। घटना के बीद पीड़ित ने फुलवारी शरीफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। गिरफ्तार अपराधियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है उन्होंने आयोग बताया कि शिकायत मिलते ही एक टीम का गठन किया गया।

 

अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू की गई। जांच के दौरान सबजपुरा के पास एक ऑटो तेजी से भागता हुआ दिखा। संदेह होने पर खदेड़कर उसे पकड़ा। तलाशी के दौरान गाड़ी से लूट का सामान बरामद हुआ।

 

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान ऑटो चालक सागर कुमार, शिवम कुमार, हरित राज और प्राण राज के तौर पर हुई है। सभी न्यू सबजपुरा इलाके का रहने वाला है। क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़े

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो साझा करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

भगवानपुर में जहरीली शराब से 4 की मौत, दर्जनों गंभीर रूप से बीमार

सनकी युवक ने वृद्ध को मारपीट कर काटे प्राइवेट पार्ट, गांव में दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कव्वाली मुकाबला में रातभर झूमते रहे दर्शक, हार-जीत का नहीं हो सका फैसला

गडखा में पेट्रोल पंप से पिस्टल के बल पर  ₹50 हजार का  लूट, दो गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!