चोरी का आरोप लगाकर कारपेंटर को पीटा, मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भागलपुर में सोमवार को एक कारपेंटर संजय शर्मा को स्थानीय लोगों ने पीटकर अधमरा कर दिया। ग्रामीणों ने उसपर लोहा चोरी का आरोप लगाया था डायल-112 की पुलिस आई, जिसके बाद उसे मायागंज अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मौके पर बायपास थाने की टीम भी वहां भी पहुंची, लेकिन तबतक वहां कोई नहीं मिला। जेब में पहचान पत्र के आधार पर बबरगंज पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने वार्ड-42 के पार्षद अरशदी बेगम के पति सोनू को कॉल किया।
सोनू ने मृतक के घर वालों को सूचना दी। जिसके बाद त्नी काजल शर्मा मायागंज अस्पताल पहुंची। घटना बायपास थाना क्षेत्र के डीवीसी कॉलोनी मोड़ के पास की है। परिवार वालों ने कहा, वे चोरी नहीं कर सकते घायल की पत्नी काजल ने कहा कि मेरे पति बढ़ई मिस्त्री हैं। डीवीसी कॉलोनी में लकड़ी का काम करने जाते थे। वह पैसा का तकादा करने गए थे, लेकिन चोरी का आरोप लगाकर लाेगाें ने पीटा है।
पीटने वाले कौन हैं, हम नहीं जानते पर वह चोरी नहीं कर सकते। घायल के चाचा भी अस्पताल पहुंचे, उन्होंने भी कहा कि मेरा भतीजा काम करता है, चोरी नहीं कर सकता।बायपास थानाध्यक्ष ने कहा कि हमे नहीं पता कि उसे किसने पीटा, डायल-112 की टीम ने अस्पताल पहुंचाया है।
जबकि बबरगंज थानाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि हमारे इलाके का रहने वाला था, इसलिए हमे जानकारी मिली ताे पार्षद के यहां कॉल कर घरवालों काे सूचना देने बोले थे। इधर, जानकारी मिली है कि एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का काम चल रहा था, वहीं से लोहा चोरी का आरोप लगाकर संजय काे लाेगाें ने पीटा है। अब पुलिस छानबीन कर रही है कि इस मामले में कौन-कौन शामिल है।
यह भी पढ़े
अवतारनगर में 160 लीटर देशी व 02 मोटरसाईकिल बरामद
क्या सलमान खान को बिश्नोई समाज से क्षमा मांग लेनी चाहिए?
सिपाही ने शादी का झांसा देकर तीन वर्ष तक किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
नालंदा पुलिस ने साला बहनोई सहित 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो साझा करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
भगवानपुर में जहरीली शराब से 4 की मौत, दर्जनों गंभीर रूप से बीमार
कव्वाली मुकाबला में रातभर झूमते रहे दर्शक, हार-जीत का नहीं हो सका फैसला
गडखा में पेट्रोल पंप से पिस्टल के बल पर ₹50 हजार का लूट, दो गिरफ्तार