गया में हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
चंदौती थाने से लूटी गई राइफल और कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया जिले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। चंदौती थाना से लूटी गई राइफल और कारतूस के साथ कुख्यात अपराधी बैद्यनाथ यादव को गिरफ्तार किया है।
बैद्यनाथ का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं।पटना एसटीएफ और गया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि लूटी गई राइफल के साथ अपराधी गुरुआ थाना क्षेत्र कठवाड़ा गांव में छिपा हुआ है। इनपुट के आधार पर एक टीम का गठन को अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधी के पास से 303 बोर की पुलिस राइफल, 21 जिंदा कारतूस और 1 मैगजीन बरामद हुआ है। बरामद राइफल 1997 में चंदौती थाना से नक्सलियों ने लूट लिया था। इस मामले में चंदौती थाना में मामला दर्ज किया गया था
यह भी पढ़े
अवतारनगर में 160 लीटर देशी व 02 मोटरसाईकिल बरामद
क्या सलमान खान को बिश्नोई समाज से क्षमा मांग लेनी चाहिए?
सिपाही ने शादी का झांसा देकर तीन वर्ष तक किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
नालंदा पुलिस ने साला बहनोई सहित 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो साझा करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
भगवानपुर में जहरीली शराब से 4 की मौत, दर्जनों गंभीर रूप से बीमार
कव्वाली मुकाबला में रातभर झूमते रहे दर्शक, हार-जीत का नहीं हो सका फैसला
गडखा में पेट्रोल पंप से पिस्टल के बल पर ₹50 हजार का लूट, दो गिरफ्तार