कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण पुलिस द्वारा कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, दिनांक-14.10.2024 को परसा थानान्तर्गत दुर्गा पुजा प्रतिमा विसर्जन के क्रम में ग्राम लतरहियाँ दुर्गा पुजा के समिति सदस्यों द्वारा दुर्गा पुजा में दिए गये लाईसेंस के शर्तों का अनुपालन न कर डीजे ऑर्केस्ट्रा पर नर्तकी को नचाया जा रहा था एवं अश्लील तथा जाति सूचक गाना बजाया जा रहा था।
विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इसलिए ड्यूटी में तैनात चौ० राजेश कुमार मांझी के द्वारा इस कार्य के लिए दुर्गा पुजा के समिति सदस्यों को समझाने पर पुजा समिति के सदस्यों द्वारा गाली-गलौज एवं मार-पीट किया गया। जिसमें चौ० राजेश कुमार मांझी का सिर फट गया, जिनका ईलाज पी०एच०सी० परसा में चल रहा है। पुलिस बल पर हमला एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में परसा थाना कांड सं0-332/24 दिनांक-15. 10.24 धारा-191(2)/190/126(2)/115/118(1)/132/109/351/351 (1)/3 (5) बी०एन०एस० एवं 3(1)(r)(s)/3(2)va sc/st act. दर्ज कर 03 अभियुक्त 1. विक्रम कुमार, पिता सुरेन्द्र सहनी, 2. रिशु कुमार, पिता- रामजी राय, 3. सोनु कुमार, पिता लालबाबु राय, सभी साकिन- लतरहियाँ, थाना परसा, जिला- सारण को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है एवं इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-
1. विक्रम कुमार, पिता सुरेन्द्र सहनी, साकिन 2. रिशु कुमार, पिता रामजी राय, साकिन लतरहियाँ, थाना परसा, जिला- सारण। लतरहियाँ, थाना परसा, जिला सारण।
3. सोनु कुमार, पिता- लालबाबु राय, साकिन लतरहियाँ, थाना परसा, जिला- सारण।
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०अ०नि० सुनील कुमार थानाध्यक्ष परसा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…
यह भी पढ़े
नालंदा पुलिस ने साला बहनोई सहित 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो साझा करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
भगवानपुर में जहरीली शराब से 4 की मौत, दर्जनों गंभीर रूप से बीमार
कव्वाली मुकाबला में रातभर झूमते रहे दर्शक, हार-जीत का नहीं हो सका फैसला
गडखा में पेट्रोल पंप से पिस्टल के बल पर ₹50 हजार का लूट, दो गिरफ्तार