सिधवलिया की खबरें : आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज) l
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बिशुनपुरा गाँव मे आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे तीन महिला घायल हो गईं जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l घायलों मे खुशबु बेगम,आयसा खातून,दौलत खातून हैँ l
युवक को मारपीट कर घायल किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज) l
सिधवलिया थाने क्षेत्र के बघवार गाँव के एक युवक को उसी गाँव के कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया, जिसकी थाने की पुलिस प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l प्राप्त जानकारी के अनुसार बघवार गाँव मे पुरानी रंजिश को लेकर बघवार के रंजन कुमार को उसी गाँव के वीरेश सहनी, विशाल मिश्रा,सुदिष्ट सहनी,वैजनाथ सहनी सहित पंद्रह व्यक्तियों ने मिलकर मारपीट किया l रजन कुमार के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
महिला ने मारपीट करने का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज) l
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के बघवार गाँव मे एक महिला के पुत्र को उसी गाँव के कुछ लोगों ने मारपीट करने पर महिला द्वारा उनलोगों से पूछने पर उक्त महिला को भी वे लोग मारपीट कर घायल कर दिया जिसकी पुलिस ने सात व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l बता दें कि बघवार की राजपत्ति देवी के पुत्र को उसी गाँव के निधांशु सिंह,नीलू सिंह, कुंदन सिंह,रंजीत कुमार,वीर नारायण सिंह सहित सात लोग मारपीट कर घायल कर दिये जिससे आहत राजपत्ति देवी जब उनलोगों से पूछने गए तो उसी भी मारपीट कर घायल कर दिए l उक्त महिला के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
गाली गल्लोज एवं मारपीट किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज)
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के बुचेया पानी टंकी के पास एक व्यक्ति के अपने पुत्र ने गाली गल्लोज एवं मारपीट किया l जिसकी पुलिस ने पुत्र पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l बता दें कि बुचेया के कृष्णकांत राय को उन्ही के पुत्र रमेश कुमार यादव ने मारपीट कर घायल कर दिया l जिसकी पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढे़
नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
सिधवलिया की खबरें : आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन महिला घायल
आधार कार्ड बनवाना शिक्षकों के लिए बना चुनौती
जहरीली शराब पीने से कई लोगों के आंखों की रौशनी गई! एक की मौत
रघुनाथपुर : सैकड़ों झांकियो के साथ संपन्न हुआ मूररपट्टी का जुलूस