बच्चियों के बेहतर तालीम देकर बनाया जा सकता है बेहतर समाज -डॉ अशरफ अली

बच्चियों के बेहतर तालीम देकर बनाया जा सकता है बेहतर समाज -डॉ अशरफ अली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* मेडल और मेमोंटो पाकर बच्चियां हुईं खुश, खिल उठा चेहरे

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के शफी छपरा गांव स्थित मदरसा हजरत आयशा जमीतुल बन्नात शफी छपरा में अर्धवार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं और जश्न-ए-मिलादुन्नबी के मौके से आयोजित हुए स्पीच प्रोग्राम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बच्चियों को पुरस्कृत किया। इस पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता मशहूर समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने की। जबकि इसका संचालन प्रिंसिपल हसीना नूरी ने किया।

 

वहीं बेहतर करने वाली बच्चियों को मेडल और मेमोंटो देकर और फूला माला पहनाकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार मिलते ही बच्चियों के चेहरे खिल उठे। अर्धवार्षिक परीक्षा में बेहतर करने वाली छात्राओं अफ़रीना खातून, सादिया फातिमा, नाजनीन परवीन आदि को मेडल और मेमोंटो देकर पुरस्कृत किया गया।

 

वहीं इस्लामिक प्रोग्राम में बेहतर स्पीच देने को लेकर छात्राओं कोहिनूर, शफ़ा इलामी, अजीज फातिमा आदि को भी मेडल और मेमोंटो देकर पुरस्कृत किया गया। इस तरह अर्धवार्षिक परीक्षा में भाग लेने वाली 150 बच्चियां और इस्लामिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली 35 बच्चियां मौजूद थीं। वहीं मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली और मदरसा प्रभारी हाफिज मो रशीद ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया।

मौके पर डॉ अशरफ अली ने कहा कि खासतौर पर छात्राओं को स्कूली शिक्षा देने के अलावा मजहबी तालीम देना जरूरी है। बच्चियां तालीम पाकर अपने देश का नाम रौशन करेंगी। कहा कि आज के दौर में बच्चियां शिक्षा के क्षेत्र के काफी आगे बढ़ी हैं। बच्चियों को तालीम देने से एक बेहतर समाज का निर्माण होता है। मौके पर हाफिज मो रशीद, एकरामुल हक,मौलाना शमशाद,अली असगर, कमालुद्दीन अहमद, बाबूद्दीन अहमद, मो समीउल्लाह, मोजिबुल हक,मो निजामुद्दीन, मौलाना कासिम सहित बच्चियों की माताएं सहित अन्य मकबूल हस्तियां उपस्थित थीं।

यह भी पढे़

चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के सौजन्य से 02 नवम्बर को होगा सांस्कृतिक संध्या सह सम्मान समारोह

महावीरी विजयहाता की संजना का एसजीएफआई में हुआ चयन

नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

सिधवलिया की खबरें :  आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन महिला घायल

आधार कार्ड बनवाना शिक्षकों के लिए बना चुनौती 

जहरीली शराब पीने से कई लोगों के आंखों की रौशनी गई! एक की मौत

रघुनाथपुर : सैकड़ों झांकियो के साथ संपन्न हुआ मूररपट्टी का जुलूस

Leave a Reply

error: Content is protected !!