भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 46 के स्कोर पर ऑल आउट
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पूरी भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई. बारिश की वजह से दूसरे दिन शुरू हुए खेल में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने आग उगला और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्रबल दावेदार भारती के शीर्षक्रम की धज्जियां उड़ा दी. लंच तक भारत ने 34 के स्कोर पर अपने छह विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन कप्तान समेत भारत का कोई बल्लेबाज पिच पर सहज नजर नहीं आया. पहला विकेट रोहित का ही गिरा, जो 15 रन ही बना सके. टिम साउदी की गेंद पर वह चूके और बोल्ड हो गए. विराट कोहली और सरफराज खान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
IND vs NZ: घरेलू मैदान पर भारत का सबसे छोटा स्कोर
घरेलू मैदान पर भारत का यह पारी का सबसे छोटा स्कोर है. जबकि ओवरऑल भारत का यह तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. 91 साल में (1931 में भारत के पहले घरेलू टेस्ट के बाद से) यह पहली बार है जब भारत ने अपने घरेलू मैदान पर एक पारी में 50 से कम का स्कोर किया. आसमान में बादल छाए रहने की स्थिति में, मैट हेनरी ने लाइन और लेंथ पर बेहतरीन नियंत्रण दिखाया और 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उन्होंने अपना 100 टेस्ट विकेट पूरा किया. विराट कोहली और सरफराज खान से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वे दोनों खाता भी नहीं खेल पाए. भारत के 5 बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौट गए.
IND vs NZ: भारत का पहले बल्लेबाजी का फैसला हुआ गलत साबित
भारी बारिश के बीच पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भारत के लिए बहुत ही बुरा साबित हुआ. न्यूजीलैंड की सटीक गेंदबाजी लाइन-अप और उनके क्षेत्ररक्षकों द्वारा शानदार प्रदर्शन केबाद भारत ने स्विंग या सीम के खिलाफ आत्मसमर्पण कर दिया. भारत की ओर से केवल ऋषभ पंत (20) और यशस्वी जायसवाल (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए. कप्तान रोहित शर्मा अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे और मैट हेनरी की गेंद पर अंपायर के एलबीडब्लू अपील पर भी बच गए. लेकिन टिम साउथी की शानदार गेंदबाजी के सामने कदम बढ़ाने की कोशिश में रोहित बोल्ड हो गए. पिच पर घास न होने के कारण भारत ने तीन स्पिनरों को चुना. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ही केवल दो तेज गेंदबाज हैं.
IND vs NZ: विराट, सरफराज शून्य पर आउट
शुभमन गिल के गर्दन में अकड़न के कारण बाहर होने के बाद विराट कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. उनके अपने घरेलू मैदान पर दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. लेकिन वह खाता भी नहीं खोल पाए. विराट ने 9 गेंद का सामना किया. सरफराज 3 गेंद खेलकर बिना खाता खोले लौट आए. भारत का 46 रन एशिया में सबसे कम स्कोर है. इससे पहले 1986 में फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 53 रन बनाए थे. 2002 में शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने 53 रन बनाए थे.
IND vs NZ: भारत में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
7/64 – टिम साउथी बनाम भारत, बेंगलुरु, 2012
6/27 – डायन नैश बनाम भारत, मोहाली, 1999
6/49 – रिचर्ड हैडली बनाम भारत, वानखेड़े, 1988
5/15 – मैट हेनरी बनाम भारत, बेंगलुरु, 2024*
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट (मैच)
25 – रिचर्ड हैडली
26 – नील वैगनर
26 – मैट हेनरी*
27 – ब्रूस टेलर
IND vs NZ: भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा डक
6 – बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2014 (पहला पारी)
6 – बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024 (दूसरी पारी)
5 – बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1948 (तीसरी पारी)
5 – बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1952 (तीसरी पारी)
5 – बनाम न्यूजीलैंड, मोहाली, 1999 (पहली पारी)
5 – बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024 (पहली पारी)*
IND vs NZ: टेस्ट में भारत का सबसे कम स्कोर (घरेलू मैदान पर)
46 – भारत बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024*
62 – न्यूजीलैंड बनाम भारत, मुंबई, 2021
75 – भारत बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली, 1987
76 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, अहमदाबाद, 2008
79 – दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, नागपुर, 2015
IND vs NZ: टेस्ट में भारत का सबसे कम स्कोर
36 – बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2020
42 – बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1974
46 – बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024*
58 – बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 1947
58 – बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1952
- यह भी पढ़े…………..
- हरियाणा के सीएम के रूप में नायब सिंह सैनी ने ली पद की शपथ
- भारत में आज आसमान में दिखेगा हंटर मून
- भारत के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं- जस्टिन ट्रूडो
- नम आंखों से दी गयी मां को विदाई, यमुनागढ़ जलाशय में हुआ विसर्जन