24 iphone के साथ 59 फोन  दो लैपटॉप  के साथ चोरी के मोबाइल को नेपाल भेजने वाले गिरोह का हुआ खुलासा 

24 iphone के साथ 59 फोन  दो लैपटॉप  के साथ चोरी के मोबाइल को नेपाल भेजने वाले गिरोह का हुआ खुलासा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सीतामढ़ी पुलिस ने चोरी के मोबाइल का नेपाल और देश के अन्य राज्य का कनेक्शन का खुलासा किया है। जिला पुलिस ने आईफोन सीरीज के 24 मोबाइल समेत विभिन्न कंपनियों के 59 मोबाइल बरामद किए गए है। बताया गया की, भारतीय बाजार से मोबाइल चोरी कर नेपाल में बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है।साथ ही पुलिस ने चोरी के मोबाइल इंटनेशनल सौदागर को भी आईफोन सीरीज की 24 मोबाइल समेत विभिन्न कंपनियों के 59 और दो चोरी के लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया है।

सीतामढ़ी पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता बतायी जा रही है। साथ ही पुलिस ने चोरी के मोबाइल के इंटरनेशनल कनेक्शन का तार भी खोज निकाला है। एक सप्लायर को किया गया गिरफ्तार इसके तार सीतामढ़ी के अलावा भारत के कई प्रदेशों से जुड़ा है। जहां से भारतीय मोबाइल चोरी कर लॉक तोड़ने के बाद विदेशी बाजार नेपाल समेत अन्य देशों में पहुंचाया जा रहा था।

इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने दिया है। उन्होंने बताया कि बैरगनिया थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति राहुल गुप्ता अपने सहयोगी के साथ चोरी के मोबाइल खरीद-बिक्री कर रहा है।इसके बाद एसपी ने तकनीकी शाखा और बैरगनिया पुलिस की विशेष टीम गठित कर सूचना पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

टीम ने सूचना के आलोक में बैरगनिया थाना क्षेत्र के भकुरहर गांव में राहुल गुप्ता के घर में छापेमारी की। जहां से विभिन्न कंपनियों के 59 मोबाइल बरामद और दो लैपटॉप बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस ने राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।जबकि, उसका एक साथी शिवरंजन चौधरी उर्फ संता मौके से भागने में सफल रहा। बरामद किए गए मोबाइल में एप्पल के आईफोन सीरीज के 24 मोबाइल भी मिले है।

 

एसडीपीओ ने बताया कि राहुल गुप्ता भारतीय बाजारों से चोरी किए मोबाइल को खरीद कर उनका लॉक तोड़कर पुन: उपयोग के लिए नेपाल के बाजारों में बेचता था। बरामद मोबाइल का भी राहुल गुप्ता द्वारा लॉक तोड़कर नेपाल भेजने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान चोरी के मोबाइल के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े

9 साल से फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार:पुलिस टीम को उड़ाने के लिए पुलिया के नीचे लगाए थे आईडी बम, 10 संगीन मामले दर्ज

  पुलिस की बर्बरता के निशान देख भड़के एसपी, दारोगा को तुरंत नाप दिया

बिहार में शराब माफियों की भरमार है- प्रशांत किशोर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 46 के स्कोर पर ऑल आउट

बिहार में विषैली पेय पदार्थ पीने से 30 मरे, 50 प्रतीक्षा में

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 46 के स्कोर पर ऑल आउट

Leave a Reply

error: Content is protected !!