9 साल से फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार:पुलिस टीम को उड़ाने के लिए पुलिया के नीचे लगाए थे आईडी बम, 10 संगीन मामले दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भोजपुर पुलिस ने तीन जिलों में वांटेड 9 साल से फरार हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पीरो थाना क्षेत्र के जैसीडीह गांव से हो सकी है। पकड़ा गया नक्सली परशुराम पासवान का बेटा संतोष पासवान है।भोजपुर पुलिस के स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार किया है। इस पर विस्फोटक अधिनियम समेत हत्या के मामले रोहतास औरंगाबाद और भोजपुर के थानों में केस दर्ज है। 19 साल पहले तरारी थानाध्यक्ष राज किशोर शाह की 2005 में हार्डकोर नक्सली संतोष पासवान ने निर्मम हत्या कर दी थी ।
इसकी जानकारी भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बुधवार को हुए प्रेस वार्ता के दौरान दी है इधर पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी सूचना के आधार पर चरपोखरी थाना में कांड संख्या 198/15 कुख्यात नक्सली संतोष पासवान को गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में नक्सली को जेल भेजा जा रहा है। 2 जुलाई 2015 को चरपोखरी–कथराई पथ पर रेलवे लाइन से पूरब पुलिया के नीचे गड्ढा खोदकर पुलिस कर्मियों की हत्या करने के लिए बारूदी सुरंग बिछाया गया था। समय रहते ही नक्सलियों के मंसूबी पर पुलिस टीम ने पानी फेर दिया था। उसे समय नहर पुलिया से पांच-पांच किलो का आईडी बम लगा दो सिलेंडर, डेटोनेटर, एल्युमिनियम, इलेक्ट्रिक का दो दो अदद एक्सप्लोसिव बरामद किया गया था।
उसे वक्त माओवादी संगठन के हाथ होने की भी बात सामने आई थी।इस मामले में जांच के उपरांत सही पाया गयाथा। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना में चार मामले, पीरो थाना में दो मामले एवं तरारी थाना एक मामला दर्ज है।
जबकि औरंगाबाद जिला के बारुण थाना में दो मामले एवं रोहतास के नोखा थाना में एक मामला दर्ज है। विस्फोटक अधिनियम, यू.ए.पी.ए,सी.एल.ए एक्ट,हत्या,हत्या के प्रयास,लुट–डकैती एवं आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामले दर्ज किए गए हैं। इस हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
यह भी पढ़े
पुलिस की बर्बरता के निशान देख भड़के एसपी, दारोगा को तुरंत नाप दिया
बिहार में शराब माफियों की भरमार है- प्रशांत किशोर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 46 के स्कोर पर ऑल आउट
बिहार में विषैली पेय पदार्थ पीने से 30 मरे, 50 प्रतीक्षा में
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 46 के स्कोर पर ऑल आउट