Breaking

पहले मुर्दा बताया, अब कह रहे-जिंदा है: ढेंग मामले में सीतामढ़ी SDPO बोले-परिवार ने फैलाई थी अफवाह

पहले मुर्दा बताया, अब कह रहे-जिंदा है: ढेंग मामले में सीतामढ़ी SDPO बोले-परिवार ने फैलाई थी अफवाह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

21 नामजद, 50 अज्ञात बनाए गए आरोपी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सीतामढ़ी के ढेंग गांव में विसर्जन के दौरान झड़प में घायल भगत मांझी सोमवार को एसकेएमसीएच की आर्थो ओपीडी में इलाज के बाद गायब हो गया। उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल से रेफर किया गया था जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर उसकी मौत की सूचना के बाद कई रिश्तेदार शव लेने के लिए मंगलवार शाम एसकेएमसीएच पहुंचे थे।

 

जब मेडिकल ओपी पुलिस से लोगों ने संपर्क किया तो जानकारी मिली कि भगत माझी का आर्थो ओपीडी में इलाज हुआ था एसकेएमसीएच थानेदार गौतम कुमार ने बताया कि भगत मांझी की मौत मेडिकल में नहीं हुई है।अब तक पुलिस की खोजबीन में उसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला है।

सदर एसडीपीओ ने कहा-भगत मांझी जीवित है इधर सदर एसडीपीओ राम कृष्ण ने मामले में नया बयान जारी किया है। उन्होंने अब कहा है कि भगत मांझी जिंदा है और पुलिस कस्टडी में है। उसके परिजनों ने गलत उद्देश्य से मौत की अफवाह फैलाई थी। इसके आधार पर ही पुलिस ने पहले मौत की पुष्टि की थी। 21 नामजद, 50 अज्ञात बनाए गए आरोपी ढ़ेंग गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई मारपीट की घटना में मृत कलेवर सहनी की पत्नी पार्वती देवी के लिखित आवेदन पर मंगलवार को सुप्पी थाना में हत्या की एफआईआर दर्ज की गयी है। इसमें ढ़ेंग गांव के 21 लोगों को नामजद एवं 40-50 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है।

थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि एसडीपीओ सदर द्वारा आरोपितों के सत्यापन करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में सीतामढ़ी भेजा जाएगा।इससे पहले मंगलवार को एसडीओ सदर संजीव कुमार, एसडीपीओ सदर राम कृष्ण ने पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने घटना मे संलिप्त आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का आश्वासन मृतक के परिजनों को दिया। डीएसपी ने ढ़ेंग गांव की स्थिति सामान्य होने तक यहां पुलिस शिविर रखने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया है।

यह भी पढ़े

  पुलिस की बर्बरता के निशान देख भड़के एसपी, दारोगा को तुरंत नाप दिया

बिहार में शराब माफियों की भरमार है- प्रशांत किशोर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 46 के स्कोर पर ऑल आउट

बिहार में विषैली पेय पदार्थ पीने से 30 मरे, 50 प्रतीक्षा में

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 46 के स्कोर पर ऑल आउट

Leave a Reply

error: Content is protected !!