सारण की खबरें : भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब के साथ 4 लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
बिहार में सारण जिला पुलिस ने भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब जब्त की है। इसके साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने गुरुवार को बताया कि सोनपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुशवाहा चौक के पास से मद्यनिषेध विभाग, पटना के सहयोग से एक ट्रक को जप्त किया। तलाशी के दौरान ट्रक से 104 कार्टन विदेशी शराब (कुल मात्रा लगभग 898.56 लीटर) बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान थाना क्षेत्र के नवल टोला सबलपुर गांव निवासी सुखी राय एवं पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ मोहल्ला निवासी पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया।वहीं, दूसरी तरफ गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बलवन टोला में मिठाई दुकान पर छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में 300 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। मामले में बलवन टोला गांव निवासी सोनु कुमार और अमिन कुमार को गिरफ्तार कर उत्पाद एवं मघ निषेध की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
झारखंड विधानसभा के लिए भाजपा-68, आजसू 10, जदयू 2 और लोजपा 1 सीट पर लड़ेगी चुनाव
कश्मीर हमारा है, हमारा ही रहेगा- विदेश मंत्रालय
यूपी का गैंग ATM कार्ड बदलकर रोहतास में कर रहा था ठगी, नाबालिग के पास कार्ड का जखीरा