सारण  की खबरें :   भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब के साथ 4 लोग गिरफ्तार

सारण  की खबरें :   भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब के साथ 4 लोग गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

बिहार में सारण जिला पुलिस ने भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब जब्त की है। इसके साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने गुरुवार को बताया कि सोनपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुशवाहा चौक के पास से मद्यनिषेध विभाग, पटना के सहयोग से एक ट्रक को जप्त किया। तलाशी के दौरान ट्रक से 104 कार्टन विदेशी शराब (कुल मात्रा लगभग 898.56 लीटर) बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान थाना क्षेत्र के नवल टोला सबलपुर गांव निवासी सुखी राय एवं पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ मोहल्ला निवासी पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया।वहीं, दूसरी तरफ गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बलवन टोला में मिठाई दुकान पर छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में 300 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। मामले में बलवन टोला गांव निवासी सोनु कुमार और अमिन कुमार को गिरफ्तार कर उत्पाद एवं मघ निषेध की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है।

सोशल मिडिया पर विडियो वायरल मामले में तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिलान्तर्गत दिनांक-16.10.24 को  सोशल मिडिया पर एक विडियो वायरल हुआ जिसमें 3-4 व्यक्तियों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से किसी विशेष समुदाय के झंडे को गिराकर तोड़ दिया गया है। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना कांड सं0-618/24, दिनांक-16.10.24, धारा-196/299/3(5) बी0एन0एस0 दर्ज कर दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
आम जनों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करें।
 24 घंटे के अंदर कुल-1648 ली० शराब जप्त कर 37 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब / मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाकर 249 जगहों पर छापामारी की गई। जिसमें 18 कांड एवं 12 सनहा दर्ज कर कुल 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा 738 लीटर देशी शराब, 910 लीटर विदेशी शराब, 11.5 लीटर स्प्रीट, 04 गैस सिलेन्डर, 03 गैस चूल्हा, 06 शराब बनाने का बर्तन, 02 ड्रम, 01 ट्रक एवं 01 मोबाईल जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 25 शराब की भठ्ठी ध्वस्त कर लगभग 14000 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

यह भी पढ़े

झारखंड विधानसभा के लिए भाजपा-68, आजसू 10, जदयू 2 और लोजपा 1 सीट पर लड़ेगी चुनाव

कश्मीर हमारा है, हमारा ही रहेगा- विदेश मंत्रालय

यूपी का गैंग ATM कार्ड बदलकर रोहतास में कर रहा था ठगी, नाबालिग के पास कार्ड का जखीरा

खाकी हुई दागदार!: शराब की खेप के साथ बिहार पुलिस का दरोगा गिरफ्तार, बोला- अपनी शादी में इस्तेमाल को ले जा रहा

Leave a Reply

error: Content is protected !!