25 हजार का इनामी अपराधी सुनील मुखिया गिरफ्तार:बेतिया और मोतिहारी पुलिस कर रही थी तलाश
पिपरा कोठी से हुआ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी टॉप-20 अपराधियों के श्रेणी में शामिल सुनील मुखिया को गिरफ्तार किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी अपराधी सुनील मुखिया पिपरा कोठी थाना क्षेत्र में देखा गया है,जिसके बाद सदर डीएसपी दो जितेश पांडे के नेतृत्व में टीम बना कर छापेमारी करने का निर्देश दिया।
इस दौरान पिपरा कोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने छापेमारी करते हुए उसे किशनपुर हाई स्कूल के पास से गिरफ्तार कर किया।डीएसपी जितेश पांडे बताया कि सुनील मुखिया पर बेतिया के सिसवा मंगलापुर पुर गांव का रहने वाला है।
इस पर पिपरा कोठी थाना में दो और चार नेतिया में कांड दर्ज है, पिपरा कोठी में कार्म्स एक्ट और मोबाईल छिंतई का अभियुक्त था।
जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारो कर रही थी और आज पकड़ा गया है छापेमारी टीम में डीएसपी में साथ पिपरा कोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, पु०अ०नि० नन्दलाल पासवान, पी एस आई राजवीर, सिपाही/817 फैयाज और सिपाही/1182 राजा कुमार तांती, शामिल थे।
यह भी पढ़े
झारखंड विधानसभा के लिए भाजपा-68, आजसू 10, जदयू 2 और लोजपा 1 सीट पर लड़ेगी चुनाव
भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए है
सारण की खबरें : भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब के साथ 4 लोग गिरफ्तार
भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए है