मशरक की खबरें :  जहरीली शराब कांड पर मढ़ौरा एसडीओ ने इलाके का किया निरीक्षण 

मशरक की खबरें :  जहरीली शराब कांड पर मढ़ौरा एसडीओ ने इलाके का किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत और 18 के सदर अस्पताल छपरा रेफर होने का मामला सामने आया है। इसकी पुष्टि मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने किया और सीएचसी मशरक का निरीक्षण किया और वहा इलाज की सारी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखनें का आदेश दिया। मौके पर मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह से लोजपा संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने इलाज में लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई।

जिस पर उन्होंने कारवाई का भरोसा दिलाया। प्रखंड कार्यालय और थाना परिसर में मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह, डीएसपी अमरनाथ के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज कुमार और थानाध्यक्ष धनंजय राय मौजूद रहें। वहीं उन्होंने दल बल के साथ कर्ण कुदरिया, चांद कुदरिया समेत कई अन्य गांवों में निरीक्षण किया।

 

सत्ता संरक्षित लोगों के द्वारा बिक रहा है शराब : पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय

पूर्व मंत्री ने सीएचसी में मरीजों से की मुलाकात, इलाके का किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक में जहरीली शराब पीने की घटना से मृत के परिजनों और जहरीली शराब पीने से इलाजरत लोगों से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जितेंद्र राय ने दल बल के साथ पहुंच मुलाकात की। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, मशरक प्रखंड राजद अध्यक्ष वरूण यादव, नगर राजद अध्यक्ष विरेन्द्र राय समेत अन्य मौजूद रहें। पूर्व मंत्री ने सीएचसी मशरक में इलाजरत मरीजों का हाल जाना और प्रभारी डॉ संजय कुमार से मुलाकात कर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। वहीं उन्होंने ब्राहिमपुर गांव में जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दिया। मौके पर उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि सता संरक्षित लोगों के द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है। अबकी बार नीतीश सरकार की विदाई तय है क्यूंकि अब जनता उब चुकी है।

 

 

युवा व्यवसायी की कार दुर्घटना में  मौत, परिजनों में छाया मातम

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक के गोपालवाड़ी गांव निवासी मोबिल के थोक युवा व्यापारी की कार दुर्घटना में एकमा के रेलवे ओवरब्रिज पर मौत हो गयी। वे मशरक के महाराणा प्रताप चौंक के पास जय माता दी लूब्रिकेंट एजेंसी के नाम से मोबिल के थोक व्यापारी थें। मृतक गोपालवाड़ी गांव निवासी तेज नारायण सिंह के पुत्र संजय सिंह हैं। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वे कार से एकमा में व्यापार के सिलसिले में गये थें कि एकमा में रेलवे ओवरब्रिज पर अनियंत्रित पिक अप की टक्कर से मौत हो गई वहीं कार में सवार दुकान का मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पोस्टमार्टम के बाद शव गोपालवाड़ी लाया गया जहा परिजनों में मातम छा गया। मृतक व्यापारी को एक पुत्र और एक पुत्री हैं।

 

 

बाइक दुर्घटना में वृद्ध घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के गोला रोड में बाइक दुर्घटना में घायल वृद्ध को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। घायल वृद्ध तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव निवासी हेमनारायण सिंह उम्र 78 वर्ष पिता अम्बिका सिंह हैं। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के बारे में बताया गया कि वे बाइक पर सवार होकर मशरक बाजार आ रहें थें कि गोला रोड में बाइक दुर्घटना में घायल हो गए।

 

 

जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन शख्स छपरा रेफर ,1 की मौत

जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ ग्यारह

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक के खजुरी और गनौली गांव से जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। रेफर किए गए लोगों में खजुरी गांव निवासी अल्गू महंतों उम्र 75 पिता स्व ठाकुर महंतों, हरेंद्र महंतों उम्र 55 वर्ष पिता स्व अच्छेलाल महंतों, पवन कुमार महंतों उम्र 25 वर्ष पिता केश्वर महंतों और गनौली गांव निवासी बदरी महंतों उम्र 35 वर्ष मंगनी महंतों, हीरा महंतों उम्र 50 वर्ष पिता चन्द्रमा महंतों हैं। वहीं सदर अस्पताल छपरा में इलाज के दौरान गनौली गांव निवासी हीरा महंतों उम्र 50 वर्ष पिता चन्द्रमा महंतों की मौत हो गई। वहीं जजौली गांव निवासी राजेश सिंह को गंभीर हालत में परिजनों के द्वारा पटना के रूबन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार तक चार दर्जन लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जिसमें 22 लोगों को सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया और बाकी सभी को इलाज के उपरांत घर भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

शराब जहरीली क्यों हो जाती है?

 चोरी के मोटरसाईकिल के साथ 01 अभियुक्त  गिरफ्तार

बिहार में गोलियों की तड़तड़ाहट, मुजफ्फरपुर में सोते शख्स के ऊपर फायरिंग

मार देब गोली थनवे पर..का विडियो तेजी से फैला!

सीतामढ़ी में बैरगनिया थाना के थानेदार ने की खुदकुशी, फंदे से लटका मिला शव

Leave a Reply

error: Content is protected !!