बगौरा में हुई धूम धाम से महावीरी पूजा

बगौरा में हुई धूम धाम से महावीरी पूजा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान  जिला के दारौंदा प्रखण्ड अंतर्गत बगौरा पंचायत में हर साल की तरह इस साल भी बड़े धूम धाम से महावीरी पूजा हुई।

महावीरी पूजा आश्विन पूर्णिमा के अगले दिन कार्तिक (प्रतिपदा ) एकम को संध्या वेला में श्रद्धा और आस्था के साथ होती हैं।

वही बगौरा के द्वय पंडित श्री अशोक मिश्र एवं अजय बाबा ने षोडशोपचार विधि से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी का पूजन अर्चन कराया। इसके बाद आरती हुई।

 

इस आलोक में बगौरा के अखाड़ा नंo 1 सरस्वती मोहल्ला श्री महावीरी प्रधान पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि यह पूजा सन् 1952 से लगातार होता आ रहा हैं।

हनुमान जी कलियुग के जागृत देव है वे आसानी से अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं और उनकी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।
इनकी कृपा और आशीर्वाद से हमलोंग श्रद्धा और आस्था के साथ पूजन अर्चन करते हैं ।

 

वही हनुमान जी के पूजन,अर्चन,दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु देर रात तक विभिन्न पूजन पंडालों में हनुमान जी के पूजन, दर्शन करते रहे ।
वही मेले में गोलगप्पे, खिलौने और मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी।

 

इस दरम्यान बगौरा के पंडित श्री धूमन मिश्र ने भी कहा कि शास्त्रों में वर्णित हैं कि-
जो व्यक्ति संकट की घड़ी में पवन सुत हनुमान जी का स्मरण करता हैं, हनुमान जी उनकी रक्षा करते हैं। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और उनका प्रिय फल, फूल और प्रसाद का भोग लगाते हैं।

वही उमेश चौरसिया और राजेश चौरसिया ने बताया कि :-
19 अक्टूबर को जागरण का भव्य प्रोग्राम होगा।
जिसमें कलाकार गायक कुंजन बवाली, अनुप पाठक, गायिका सोनम कृति और मंच संचालन अजीत यादव करेंगे।

यह भी पढ़े

भारत-पाकिस्तान संबंधों को मज़बूत करने में शंघाई सहयोग संगठन का महत्त्व

क्या भारत-कनाडा संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सौ वर्षीय यात्रा

करवा चौथ व्रत 20 अक्‍टूबर को, जाने पूजा कैसे करें

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!