मीडिया अध्ययन विभाग के आशीष ने प्रथम प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण किया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में एमजेएमसी तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी आशीष कुमार ने नेट परीक्षा-2024 प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की है । यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद आशीष असिस्टेंट प्रोफेसर तथा पीएचडी नामांकन हेतु योग्य हैं । आशीष ने बीजेएमसी की पढ़ाई भी महात्मा गांधी केविवि से ही की है ।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं देते कहा कि यह मीडिया अध्ययन विभाग तथा विश्वविद्यालय के लिए भी सुखद अनुभव है। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विभाग की शैक्षिक गुणवत्ता का परिचायक है ।
सीएसआईसीटी के शंकायाध्यक्ष प्रो. रंजीत चौधरी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय और मीडिया विभाग लगातार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को बेहतर अवसर दिलाने के लिए प्रयासरत है ।
इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि यह आशीष की कड़ी मेहनत और विभाग के सभी प्राध्यापकों के उचित मार्गदर्शन का परिणाम है। विभाग सहित पूरा विश्वविद्यालय इस उपलब्धि से गौरवान्वित है। इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।
सहायक आचार्य डॉ. साकेत रमण ने कहा कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने हमारे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाया है। डॉ. रमण ने कहा कि ऊर्जा, बुद्धि और दृढ़ संकल्प के साथ मीडिया अध्ययन विभाग अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत है।
साथ ही विभाग के सह. आचार्य डॉ. परमात्मा कु. मिश्र, डॉ. सुनील दीपक घोड़के, डॉ. उमा यादव, जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा एवं विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।
- यह भी पढ़े…………
- क्या कनाडा नया पाकिस्तान बना गया है?
- डेविड हेडली को तो आपने दिया नहीं, अब आप किस मुंह से विकास यादव को मांग रहे है!
- फर्जी कॉल में तीन करोड़ स्वाहा,क्या यह वित्तीय आतंकवाद है?