मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार:मुंगेर में पुलिस और एसएसबी ने की कार्रवाई
देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुरादे पंचायत स्थित राम बिहारीपुर में पानी के बोरिंग घर से पुलिस ने 2 देसी कट्टा, एक अर्ध निर्मित मास्केट, चार जिंदा कारतूस, एक ड्रिल मशीन बरामद किया है। इसके साथ ही हथियार बनाने के कई उपकरण को भी बरामद किया है।
एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी की हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के राम बिहारीपुर में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है।इसके बाद डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। टीम ने छापेमारी के दौरान अर्ध निर्मित मास्केट, दो कट्टा, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा, वैल्डिंग मशीन ,6 रिंच,10 पत्ती, एक ब्लोअर, दो कीपैड मोबाइल, एक ड्रिल मशीन बरामद किया।
वहीं मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है,इसमें गंगटा थाना क्षेत्र निवासी भुवनेश्वर मंडल का बेटा अजय कुमार और कौशल पुर निवासी जितेंद्र मंडल का बेटा नंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दो बाइक भी बरामद किया गया है। छापेमारी अभियान में एसएसबी और खड़गपुर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा समेत अन्य थानों की पुलिस मौजूद थी।
यह भी पढ़े
नई दिशा परिवार के तत्वाधान में 51 महिलाओं का सामूहिक छठ व्रत का होगा आयोजन
सिधवलिया की खबरें : पैक्स चुनाव के सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों का हुआ गठन
बिहारी शिक्षकों की दीपावली पर्व
मशरक की खबरें : जहरीली शराब पीने से एक की मौत, 3 की हालत गंभीर
पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय प्राचीन छात्र संघ अधिवेशन आयोजक समिति के अध्यक्ष बने