मोतिहारी के 200 से ज्यादा अपराधियों पर इनाम की घोषणा, एसपी ने  सरेंडर करने का 10 दिन का दिया  समय

मोतिहारी के 200 से ज्यादा अपराधियों पर इनाम की घोषणा, एसपी ने  सरेंडर करने का 10 दिन का दिया  समय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी (बिहार):

बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए मोतिहारी पुलिस ने नया कदम उठाया है. दरअसल बिहार में पहली बार किसी जिले में 200 से ज्यादा अपराधियों पर सामूहिक रूप से इनाम की घोषणा की गई है. मोतिहारी में अपराधियों पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए एक साथ जिला भर के 220 अपराधियों पर सामूहिक इनाम की घोषणा की गई है.

इन अपराधियों पर पुलिस ने करीब 38 लाख रुपया के इनाम की घोषणा की गई है. इनाम की राशि किसी भी अपराधी के द्वारा किए गए अपराध की संख्या और उसके प्रकृति के लिहाज से पांच हजार रुपया से लेकर पचास हजार रुपये तक की है.इनमा की घोषणा मोतिहारी एसपी ने किया है. एसपी ने आज मोतिहारी के 220 अपराधियों की लिस्ट को जारी करते हुए कहा है कि कोई भी उनके सरकारी नंबर पर लिस्ट वाले अपराधियों की सूचना देकर इनाम पा सकता है.

 

सूचना देने वाले की नाम को पूरी तरह से गुप्त रखी जायेगी. एसपी ने इस बात का ख्याल रखा है कि कई बार इलाके की पुलिस की अपराधियों से सांठगांठ होती है. ऐसे में अपराधियों का नाम बताने वाले लोगो को कोई खतरा ना हो इसलिए एसपी ने खुद के नंबर पर सूचना मांगा है. जिले के शराब माफिया, स्प्रिट माफिया,ड्रग्स माफ़िया,क्रिमनल,हत्यारा,चेन स्नेचर की भी पुलिस ने लिस्ट बनाई है.

 

इनाम की घोषणा करने के बाद मोतिहारी एसपी ने लिस्ट वाले इनामी 220 अपराधियों को 10 दिनों का मोहलत देते हुए बोला है कि इस बीच लिस्ट में शामिल अपराधी सरेंडर के नही करने पर उनके घरों की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. मोतिहारी में एक साथ सामूहिक ईनाम की घोषणा होने के बाद मोतिहारी के अपराध जगत में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़े

मशरक थानान्तर्गत नशीले पेय पदार्थ के सेवन से हुए घटना में सभी 08 नामजद अभियुक्त न्यायिक हिरासत में 

असली वर्दी में नकली पुलिस गिरफ्तार, खाकी का रौंब झाड़ करता था वसूली

लाखों रुपये मूल्य के हाथी के दांत के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार:मुंगेर में पुलिस और एसएसबी ने की कार्रवाई

नई दिशा परिवार के तत्वाधान में 51 महिलाओं का सामूहिक छठ व्रत का होगा आयोजन

 सिधवलिया की खबरें : पैक्स चुनाव के सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों का हुआ  गठन

बिहारी शिक्षकों की दीपावली पर्व

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!