मेरा बेटा माफी नहीं मांगेगा- सलीम खान

मेरा बेटा माफी नहीं मांगेगा- सलीम खान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बाब सिद्दीकी की हत्या का सलमान खान से कुछ लेना-देना नहीं-सलीम खान 

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। दरअसल, बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बिश्नोई गैंग ने एक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट लिखते हुए कहा था कि जो भी सलमान खान के साथ खड़ा होगा, उसे अपने अंजाम के बारे में पता रहना चाहिए।

वहीं, हाल ही में लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटर सुक्खा उर्फ सुखबीर बलबीर सिंह की गिरफ्तारी हुई। सुक्खा उन आरोपियों में शामिल हैं, जो सलमान खान को मारने की प्लानिंग बना रहे थे।पुलिस के मुताबिक, सुक्खा ने वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान स्थित हथियार डीलर डोगर से संपर्क किया, जिसमें हथियारों के सौदे की शर्तों पर बातचीत करते हुए एके-47 और अन्य बड़े हथियार दिखाए।

मेरे बेटे ने काले हिरण का शिकार नहीं किया: सलीम खान

सलमान खान और उनके परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच सलीम खान ने दावा किया है कि उनके बेटे ने काले हिरण का शिकार नहीं किया है।एक टीवी चैनल के दिए इंटरव्यू में सलीम खान (Salim Khan) ने कहा कि आज तक मेरे बेटे ने कॉकरोच तक नहीं मारा, उसने काले हिरण की हत्या नहीं की। न ही सलान खान के पास बंदूक थी। हमने किसी कॉकरोच तक को नहीं मारा। हमारा परिवार हिंसा में विश्वास नहीं करता। सलमान खान जानवरों से बहुत प्यार करते हैं, वो किसी जानवर का हत्या नहीं कर सकते।

‘सलमान खान माफी नहीं मांगेंगे’

सलीम खान ने आगे कहा कि लोग बोल रहे हैं कि सलमान खान माफी मांग ले। सलमान खान माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है।

सलमान समाज से मांगें माफी: देवेंद्र बिश्नोई

इससे पहले देवेंद्र बिश्नोई ने कहा था कि अभिनेता सलमान खान काला हिरण को मारने के दोषी हैं और उन्हें बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए। काला हिरण मारना अपराध है और बिश्नोई समाज इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता है। सलमान हमारे समाज के भी दोषी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता।

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर क्यो बोले सलीम खान?

वहीं, सलीम खान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या का सलमान खान से कोई ताल्लुक नहीं है। जब सलीम खान से पूछा गया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से उनके परिवार पर क्या असर पड़ा? तो उन्होंने कहा कि ‘बाबा सिद्दीकी मेरा दोस्त था। मिलता था। बहुत पुराना दोस्त था। अफसोस तो हुआ। अब क्या कर सकते हैं। अच्छा व्यक्ति था। बहुत से लोगों की उसने मदद भी की थी।

सलीम खान ने हाल ही में न्यूज चैनल एबीपी को दिए गए इंटरव्यू में बेटे सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों पर आखिरकार रिएक्ट किया है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए सवाल पूछे।

सलीम खान ने आगे ये भी बताया कि सलमान खान ने उन्हें ये बताया था कि जब ये सब हुआ, तो उस वक्त वह (Salman Khan) उस जगह मौजूद ही नहीं थे। सलीम खान ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “मेरे बेटे को जानवर मारने का कोई शौक नहीं है। वह तो जानवरों से प्यार करता है”।

माफी मांगने का मतलब है मैंने मारा है

सलीम खान ने अपने बेटे के बचाव में बात करते हुए आगे कहा, “माफी मांगना ये स्वीकार करना है कि मैंने मारा है, लेकिन सलमान ने किसी भी जानवर को नहीं मारा। हमने तो आज तक एक कॉकरोच को भी नहीं मारा है”।

बीते दिन ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को एक और बड़ी धमकी मिली थी। ट्रैफिक पुलिस को एक मैसेज आया था कि अगर सलमान खान उन्हें पांच करोड़ रुपए दे दिए तो, वह इस मामले को वही रफा-दफा कर देंगे। मैसेज में ये भी लिखा था कि अगर बात नहीं मानी गई तो वह दबंग खान का बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करेंगे। आपको बता दें कि सलमान खान ने अपनी फिल्म और बिग बॉस 18 दोनों की शूटिंग वापस से शुरू टाइट सिक्योरिटी के बीच शुरू कर दी है।

 काला हिरण के शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान से बिश्नोई समाज की नाराजगी बढ़ती जा रही है। सलमान के पिता सलीम खान की ओर से दिए गए बयान के बाद बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि सलमान का पूरा परिवार झूठा है। न तो हमारे समाज को और ना ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को हराम का पैसा चाहिए।

बिश्नोई समाज के खिलाफ दूसरा अपराध

सलीम खान के बयान ने समाज को पहले से अधिक आहत किया है। सलमान के परिवार द्वारा समाज के प्रति यह दूसरा अपराध है। उधर, बिश्नोई समाज के धर्मगुरु लालदास महाराज ने कहा कि लॉरेंस बच्चा है। वह धमकी नहीं दे रहा है। उसने सलमान को समाज से माफी मांगने की बात कही है। सलमान ने बिश्नोई समाज के गांव में हिरण का शिकार किया है। लॉरेंस और सलमान के बीच दुश्मनी का यही कारण है।

सलीम खान ने दिया था इंटरव्यू

दरअसल, सलीम खान ने एक साक्षात्कार में कहा है कि सलमान किस बात के लिए माफी मांगे। उसने हिरण का शिकार नहीं किया है। उसके पास कोई बंदूक नहीं थी। उसने आज तक एक कॉकरोच तक नहीं मारा है। उन्होंने सलमान को मिल रही धमकियों को फिरौती का मामला भी बताया।

…तो पुलिस, गवाह सब झूठे हैं

देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि सलीम खान के बयान के मुताबिक तो वन विभाग, पुलिस और चश्मदीद गवाह सब झूठे हैं। पुलिस ने हिरण का अवशेष बरामद किया था, बंदूक बरामद की गई थी। न्यायालय ने सबूत देखते हुए ही सलमान को शिकार मामले में दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी। उन्होंने कहा कि सलमान को बीकानेर में स्थित बिश्नोई समाज के प्रमुख आस्था केंद्र मुकाम में आकर माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!