महावीरी मेला में भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, उतम पाठक, दारौंदा, सीवान (बिहार):
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड अंतर्गत बगौरा पंचायत में, महावीरी पूजा के अवसर पर भव्य जागरण का प्रोग्राम हुआ।
हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक कृष्ण एकम को संध्या वेला में श्रद्धा और आस्था से बड़े धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ महावीरी पूजा हुई।
आपको बताते चलें कि पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक साह ने कहा कि हनुमान जी की कृपा और आशीर्वाद से सन् 1952 से यह पूजा लगातार होता आ रहा हैं। हनुमान जी कलियुग के जागृत देव है वे आसानी से अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।
इस अवसर पर बगौरा के अखाड़ा नं 01 श्री महावीरी प्रधान पूजा समिति के सौजन्य से भव्य जागरण का प्रोग्राम कराया गया। जिसमें गायक कुंजन बवाली, अनुप पाठक, और गायिका सोनम कृति ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर दर्शकों को झूमा दिया। वही मंच का संचालन अजीत यादव कर रहे थे। जागरण में काफी लोगों कि भीड़ जुटी थीं।
इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक साह ने कलाकारों को शाल देकर सम्मानित किया तो बगौरा मिश्र टोला के राजीव मिश्र ने भी चुनरी और गमछा देकर कलाकारों को उत्साहित किया।
तथा उमेश चौरसिया, राजेश चौरसिया, विश्वकर्मा साह, पवन यादव सहित अन्य लोंग भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
प्रजापति जागृती एवं चेतना सम्मेलन तथा मेघावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में सीता राम कीर्तन आयोजीत
प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक के पिता का निधन
क्या इस वर्ष कड़ाके की ठंड पड़ेगी?
क्या वर्ष 2025 में हो सकती है जनगणना?
रघुनाथपुर : धूमधाम से मनाई गई स्व• शिवजी राय स्नेही की 8वीं पुण्यतिथि
सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ व्रत आज
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बीच सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए किए करोड़ों खर्च