सिधवलिया की खबरें : दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बघवार गाँव मे गंडक नदी मे मछली डालने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने के कारण पांच व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है लेकिन बूरी तरह घायल एक युवक की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने गोरखपुर भेज दिया जहाँ इलाज चल रहा है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने क्षेत्र के बघवार गाँव मे गंडक नदी मे मछली डालने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट एवं फायरिंग हुई जिसमे हरि सहनी,नागेंद्र सहनी, राजेश्वर सहनी, चंदन सहनी और चन्दा देवी घायल हो गई l जिसमे चन्दन सहनी का इलाज गोरखपुर मे चल रहा है l
अन्य व्यक्तियों का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है l दोनो पक्षों मे अभी तनाव बना हुआ है l पुलिस कैंप कर रही है l थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि स्थिति अभी सामान्य है, पुलिस की तैनाती की गई है l पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी किसी भी पक्ष से आवेदन प्राप्त नही है l
बाइक की चपेट मे आने से दो युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के गोपालपुर एन एच 27 पर एक बाइक की चपेट मे आने से दो युवक घायल हो गए जिनका इलाज महम्मदपुर स्थित एक निजी क्लिनिक मे चल रहा है l
बताते चलें की मधुबनी जिले के रोहित कुमार व गुड्डू कुमार महम्मदपुर चौक स्थित एक गैरेज मे काम करते हैँ l
सोमवार को दोपहर बाद दोनो डुमरिया की तरफ बाइक से जा रहे थे कि पीछे से तेज गति से आ रही बाइक ने धक्का मार दिया जिससे रोहित व गुड्डू कुमार घायल झो गए जिनका इलाज एक निजी क्लिनिक मे चल रहा है l
यह भी पढ़े
ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने पीएम मोदी रूस जाएंगे
बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए जन सूराज कों लाना आवश्यक
आर एस ग्लोबल स्कूल की एक 7 वी की छात्रा नेशनल योगा चैंपियन में बनाई जगह
आदर्श ग्राम पंचायत बनने पर ग्राम पर मुखिया के द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन