Breaking

PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी के कारण शिक्षिका को नोटिस

PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी के कारण शिक्षिका को नोटिस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रधानमंत्री मोदी 10 वर्षों से लोगों को बना रहे मूर्ख- शिक्षिका 

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

समाज निर्माण का जिम्मा शिक्षक के पास होता है. उनके द्वारा कही गयी हर बात का असर बच्चों के चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है. लेकिन उस वक्त क्या हो जब एक शिक्षक देश के प्रधानमंत्री के लिए न सिर्फ गलत शब्दों का प्रयोग करें, बल्कि बच्चों को ऐसी पंक्ति का अनुवाद करने के लिए कहे जिसमें देश के प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया हो. जी हां ऐसा ही मामला बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के डीह जैतपूरा में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से आया है. यहां की शिक्षिका सुल्ताना खातून ने देश के प्रधानमंत्री मोदी के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जो अब उनके लिए ही मुसीबत का सबब बन गया है.

“प्रधानमंत्री मोदी 10 वर्षों से लोगों को बना रहे मूर्ख”- शिक्षिका 

भोरे प्रखंड के डीह जैतपूरा में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका सुल्ताना खातून बीते पांच अक्टूबर को अंग्रेजी का क्लास ले रही थी. इस दौरान उन्होंने बच्चों को एक अनुवाद दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 वर्षों से लोगों को बना रहे मूर्ख” इस पर इंग्लिश ट्रांसलेशन कर दिखाइए. स्कूल में तो बच्चों ने शिक्षिका के बयान का विरोध नहीं किया लेकिन घर जाकर बच्चों ने यह बातें अपने-अपने अभिभावकों को बताई, जिसके बाद अभिभावक इसकी लिखित शिकायत लेकर प्रखंड शिक्षा अधिकारी लखींद्र दास के पास पहुंचे. मामले की गंभीरता को लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा है.

2 5

आपके खिलाफ क्यों न करे कार्रवाई- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने  आरोपी टीचर सुल्ताना खातून को नोटिस जारी किया. उन्होंने शिक्षिका को दिए गए नोटिस में लिखा कि आपने क्लास में छात्र-छात्राओं के सामने देश के प्रधानमंत्री के विरुद्ध अमर्यादित एवं भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया. आपका यह अमर्यादित एवं भड़काऊ भाषा एक लोक सेवक की अस्मिता पर उपहास को इंगित करता है. आपका यह कृत्य आपकी उदासीनता, कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता के साथ-साथ सामाजिक भेदभाव एवं अराजकता को दर्शाता है. क्यों नहीं आपके इस कृत्य के लिए अनुशासनिक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदन कर दिया जाए.

शिक्षा मंत्री की विधानसभा में आता है स्कूल

वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया है और बीईओ से अबतक की जांच और कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि ये विद्यालय   जेडीयू विधायक और सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के विधानसभा क्षेत्र में आता है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. मामले को लेकर लोगों ने शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग की है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!