भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट को लेकर दोनों पक्षों दर्ज करायी प्राथमिकी

भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट को लेकर दोनों पक्षों दर्ज करायी प्राथमिकी
*रविवार को हुए खूनी संघर्ष में महिला सहित 11 लोग घायल हो गये थे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सबलहाता गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों के 29 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इतना ही नहीं, इस मारपीट के चार नामजद लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं सदर अस्पताल, सीवान में इलाजरत पांच लोगों को इलाज के बाद जेल भेजने की प्रकिया चल रही है। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हो गयी है।

इधर एक पक्ष के सुबास यादव ने रमेश यादव सहित उनके 10 लोगों को नामजद कराया है और दूसरे पक्ष के सुभाष यादव सहित 19 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराया है।बताया जाता है कि करीब 12 सालों से चल रहे भूमि विवाद में हुए खूनी संघर्ष में चले लाठी, डंडे,तलवार आदि हमले में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे। वहीं दूसरे पक्ष के पांच लोगों के घायल हो गये थे।दोनों पक्ष मारपीट के लिए एक-दूसरे पक्ष को दोषी ठहरा रहे हैं।

परिजनों और ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़हरिया लाकर इलाज कराया था। वहीं डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल सुभाष यादव, बीजेंद्र यादव,राहुल कुमार व रामलखन यादव को सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया था। विदित हो कि रविवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की थी। घटना में दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडे,तलवार आदि से हमले हुए थे।

 

जिसमें एक महिला सहित 11 लोग घायल हो गये थे।बड़हरिया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर यह मारपीट की घटना हुई थी। उन्होंने पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था,जिन्हें सोमवार जेल भेज दिया गया थी। उन्होंने बताया कि अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

यह भी पढ़े

PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी के कारण शिक्षिका को नोटिस

कश्मीर में मारे गये बिहारी मजदूरों का शव आज पटना आयेगा!

बिहार में महिला शिक्षकों को क्यों परेशानी होने वाली है?

क्रिकेट का खेल देश को एकजुट करता है,कैसे?

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ओडिशा और बंगाल में तबाही मचा सकता है

Leave a Reply

error: Content is protected !!