सिधवलिया की खबरें : गंडक नदी के जलाशय में मछली डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बघवार गांव में गंडक नदी के जलाशय में मछली डालने के विवाद में शनिवार की देर शाम दो पक्षो में हुई मारपीट एवं गोलीबारी को लेकर पुलिस ने दोनो पक्षो के प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर दोनो पक्षो से सात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया l
गिरफ्तार अभियुक्तों मे बघवार गांव के भोला सिंह उर्फ नीतीश कुमार,जनार्दन यादव उर्फ बिट्ठल यादव,ब्रजेश कुमार बैठा,अशोक सहनी,शत्रुध्न सहनी,कृष्णा सहनी और कन्हैया सहनी हैँ l थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को से पूछताछ के बाद न्याल मे भेज दिया l
बताते चलें कि रविवार की शाम गंडक नदी के जलाशय मे मछली डालने के मामले मे दोनो पक्षों से मारपीट व गोलीबारी हुई थी l तदोपरान्त मंगलवार को एक पक्ष की निप्पू देवी ने शत्रुघन सहनी,कन्हैया सहनी सहित उन्नीस व्यक्तियों पर नामजद प्राथमिकी कराई है l वहीं,दूसरे पक्ष से नागेंद्र सहनी ने भोला सिंह,जनार्दन यादव,अशोक सहनी सहित चौदह व्यक्तियों पर मारपीट एवं गोलीबारी करने की प्राथमिकी कराई है l
तेरह पैक्सो में बारह पैक्सो का ही चुनाव कराया जाएगा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के तेरह पैक्सो में बारह पैक्सो का ही चुनाव कराया जाएगा l जबकि एक पैक्स सुपौली का निर्वाचन नही हो पाएगा l इस विषय मे प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सुपौली पैक्स समिति द्वारा निर्वाचन प्रस्ताव नही मिलने के कारण यंहा निर्वाचन नही हो पाएगा l उन्होंने कहा कि बाकी बारह पैक्सो के लिए पहले चरण में 26 नवंबर को मतदान हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है l
पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार बिट्टू ने कार्य करना शुरू किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने में अपर थानाध्यक्ष के रूप में थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार बिट्टू ने कार्य करना शुरू कर दिया. उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित द्वारा निवर्तमान अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को महम्मदपुर थाने में स्थानांतरित किया गया है. वंही कार्यभार संभालने के बाद विकाश कुमार बिट्टू ने कहा कि पब्लिक पुलिस फ्रेंडली वर्क करते हुए क्राइम कंट्रोल उनका लक्ष्य है जिसपर वो काम करेंगे.
यह भी पढ़े
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए CM नीतीश कुमार करेंगे राजग प्रत्याशियों का प्रचार
मशरक की खबरें : नए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने किया पदभार ग्रहण
बीडीओ एवं मुखिया ने स्वच्छता रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना