श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया (बिहार)
बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में तीसरे कोण पर खड़ा नवनिर्मित पार्टी जन सुराज ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है। जन सुराज पार्टी ने बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व के घोषित प्रत्याशी प्रोफेशर खिलाफत हुसैन को बदलकर मो अमजद को उम्मीदवार बनाया है। इसकी घोषणा प्रदेश के आरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई। मो अमजद को विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बेलागंज पहुंचे मो अमजद को समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।
इस दौरान पार्टी के प्रत्याशी बने मो अमजद कहा कि पूर्व के घोषित उम्मीदवार को मेरे हीं द्वारा प्रस्तावित किया गया था। लेकिन पार्टी एवं जनता के दबाव में हमें चुनाव में आना पड़ा। जनता बेलागंज में बदलाव के साथ साथ विकास चाह रही है। पैंतीस वर्षों तक बेलागंज के प्रतिनिधित्व करने वाले महारथी बेलागंज में कोई बड़ा विकास का कार्य बताने और दिखाने की स्थिति में नहीं है। मो अमजद ने कहा कि क्योंकि मैं खुद एक किसान का बेटा हूं।
इसलिए मेरी पहली प्राथमिकता किसानों के खेतों में सिंचाई की सुलभ व्यवस्था मुहैया कराना है। एक सवाल के जवाब में मो अमजद ने कहा कि चुनाव में जन सुराज का सीधा लड़ाई राजद से है। बेलागंज में पैंतीस सालों के लगे जंग को मिटाना हीं जन सुराज का लक्ष्य है। इस मौके पर बड़ी संख्या में जन सुराज और मो अमजद के समर्थक मौजूद थे।