बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र में बढ़ा कुत्तों का आतंक, कुत्ते बकरियों पर कर रहे हैं हमले

बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र में बढ़ा कुत्तों का आतंक, कुत्ते बकरियों पर कर रहे हैं हमले

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड का ऐसा कोई गांव व मोहल्ला नहीं है, जहां आवारा कुत्तों का आतंक न हो। गांव की सड़कों से लेकर छोटे से छोटे गली मोहल्ले में कुत्तों का झुंड देखा जा सकता है, बकरियों व छोटे बच्चों को काटकर घायल कर देते हैं। लगातार इन आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।बावजूद इसके प्रशासन का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं है, जिसकी वजह से डॉग बाइट के मामले बढ़ने के साथ ही इनकी संख्या में तेज गति से बढ़ते ही जा रही है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार बताते हैं कि शायद ही कोई ऐसा दिन होगा,जब डॉग बाइट के मामले न आते हों। बताया जाता है कि प्रखंड के परमामोड़, शफीछपरा, बहादुरपुर, शिवराजपुर सहित कई चौक-चौराहें में कुत्तों का झुंड आक्रमक है, जो बाइक सवार, पैदल राहगीर या चारपहिया वाहनों के पीछे दौड़ दे रहे हैं। इसकी वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो जा रही हैं। लगातार बढ़ रहे कुत्तों के हमले को लेकर लोगों का यह कहना है कि मुर्गा या बकरे काटने की दुकानों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सड़क पर कुत्तों के जमे रहना का बड़ा कारण मीट की दुकाने हैं। इन दुकानों के संचालकों द्वारा दुकान से निकले अपशिष्ट को जहां-तहां फेंक दिया जाता है।

अपशिष्ट पदार्थ को लेकर कुत्ते आपस में लड़ाई करते रहे हैं व धीरे-धीरे आक्रमक रवैया अपनाने लगते है,जो धीरे-धीरे  लोगों के खिलाफ में भी देखने को मिलता है।इस कारण डॉग बाइट के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। मीट की अधिकांश दुकानें मेन रोड के किनारे है,जिससे ये कुत्ते सड़क पर बने रहते हैं। बताया जाता है कि बड़हरिया से तरवारा के बीच एक दर्जन से ज्यादा मुर्गा काटने व बकरे काटने की दुकाने हैं,जो बड़हरिया -तरवारा मेन रोड के ठीक किनारे है. इस मार्ग के सभी गांवों में मुर्गा काटने की दुकाने हैं,जहां ये अवारा कुत्ते मंडराते रहते हैं।

ये कुत्ते ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं व छोटे बच्चों के साथ खेतों में चर रहीं बकरियों को अपना निशाना बनाते हैं। क्योंकि ये हमला होने की दशा में जल्दी से भाग नहीं पाते हैं। नतीजतन, ये लोग डॉग बाइट का शिकार हो जाते हैं। डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने वाले अस्सी फासदी से ज्यादा मामलों में बुजुर्ग, महिला व बच्चे ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते हैं।

 

दो सप्ताह पूर्व प्रखंड के बालापुर गांव में पागल कुत्तिया ने बच्चे समेत दर्जनभर लोगों को काटकर घायल किया था। बताया जाता है कि बालापुर के जगदा बाबू कुशवाहा के पांच वर्षीय पुत्र आयुष के चेहरे पर बुरी तरह काटकर जख्मी कर दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि पागल कुत्तिया ने बालापुर मुसहर टोला व बालापुर मौजे के दर्जनभर लोगों काटकर जख्मी कर दिया था. कुत्तों के आतंक से ग्रामीण आतंकित हैं। बड़हरिया प्रखंड के पहाड़पुर के बकरी पालक मो फारुक ने बताया कि ये कुत्ते बकरियों पर हमला बोलकर घायल कर दे रहे हैं, जिससे बकरी पालक परेशान हैं।

यह भी पढ़े

पति ने मजदूरी कर पत्नी को लगाया नौकरी, बीएमपी में कांस्टेबल के पद पर रही पत्नी ने पति ने मजदूर पति के साथ रहने से किया इंकार।

नौतन में  आभूषण लूटकांड का पुलिस ने  किया उदभेदन,  2 अपराधी को आभूषण के साथ किया  गिरफ्तार

डीएम ने रघुनाथपुर में  लगाया जनता दरबार, तीन प्रखंडों से आए फरियादियों की सुनी शिकायतें

अपराध को अंजाम देने से पहले 3 बदमाश गिरफ्तार , गया में पिस्टल समेत कई सामान बरामद

मोतिहारी में  अपराध की साजिश कर रहे 6 बदमाश गिरफ्तार, बोलेरो सहित देसी कट्टा-कारतूस जब्त

बिहटा में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार:पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद

नोबेल पुरस्कारों में भारत का निम्न प्रदर्शन क्यों है?

समाजवाद को आकार देने में भारतीय न्यायपालिका की क्या भूमिका है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!