बड़हरिया में पदाधिकारियों ने किया जल नल योजना का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विभिन्न पदाधिकारियों ने सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के विभिन्न वार्डों की नल जल योजना की जांच की। साथ ही,उन्होंने रिपोर्ट डीएम को सुपुर्द कर दी। इसके तहत जिला परिषद् के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णानन्द राय अपर ने औराई,डीएओ आलोक कुमार ने बहुआरा कादिर,बीडीओ संदीप कुमार ने पकड़ी,सीओ सरफराज अहमद ने लकड़ी,बीएओ मनोज कुमार ने बालपुर, कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमशीला नै कैलगढ़
दक्षिण, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा राजेश कुमार सिंह ने माधोपुर, एमओ तब्बू खातून ने रसूलपुर, बीपीआरओ सूरज कुमार ने पडरौना खूर्द, बीइओ राजीव कुमार पांडेय ने कैलगढ़ उत्तर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुरारी सिंह ने सुन्दरपुर और जेई मनरेगा सुरेंद्र महतो ने लकड़ी दरगाह के विभिन्न वार्डों में नल जल योजना का निरीक्षण किया.
वहीं अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नवेंदु मिश्र ने तेतहली, प्रखंड सहकारित प्रसार पदाधिकारी ने कोइरीगांवा, बीएसओ अजय कुमार ने नवलपुर, बीपीएम जीविका नलिनी रंजन झा, ने हाथीगाई, बीटीएम रवि शंकर सिन्हा ने चौकी हसन,एटीएम सतीश सिंह ने हरदोबारा,कृषि समन्यवक रामजन्म ने कुड़वां, कामतानाथ सिंह ने सदरपुर, राकेश कुमार सिंह ने भामोपली, अजीत कुमार ने राछोपाली, रविप्रकाश पाठक ने रामपुर, रामजी शुक्ला ने बहादुरपुर, मनोज कुमार मिश्र ने भोपतपुर, उमेश कुमार सिंह ने सिकंदरपुर,
चंदन कुमार ने दीनदयालपुर, नौशाद अहमद ने भलुआड़ा और बृजेश कुमार ने हरिहरपुरलालगढ़ पंचायत के सभी वार्ड में जल आपूर्ति के लिए जल नल योजनाओं की स्थिति का निरीक्षण किया। वहां के परिवारों से पूछताछ की गयी। अधिकांश जगह जल नल योजना बन्द पायी गयी। कहीं पाइप टूटा फूटा पाया गया।कहीं लाइट की व्यवस्था नहीं थी तो कहीं मोटर जला हुआ। वहीं कहीं स्टार्टर खराब पाया गया। कहीं छत टूटी मिली तो कहीं छत के चूने की जानकारी मिली।
यह भी पढ़े
नौतन में आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया उदभेदन, 2 अपराधी को आभूषण के साथ किया गिरफ्तार
डीएम ने रघुनाथपुर में लगाया जनता दरबार, तीन प्रखंडों से आए फरियादियों की सुनी शिकायतें
अपराध को अंजाम देने से पहले 3 बदमाश गिरफ्तार , गया में पिस्टल समेत कई सामान बरामद
मोतिहारी में अपराध की साजिश कर रहे 6 बदमाश गिरफ्तार, बोलेरो सहित देसी कट्टा-कारतूस जब्त
बिहटा में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार:पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद
नोबेल पुरस्कारों में भारत का निम्न प्रदर्शन क्यों है?
समाजवाद को आकार देने में भारतीय न्यायपालिका की क्या भूमिका है?