Breaking

नालंदा में अनोखी साजिश का हुआ खुलासा,  पिता ने बेटे को कराया गिरफ्तार 

नालंदा में अनोखी साजिश का हुआ खुलासा,  पिता ने बेटे को कराया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के नालंदा में दीपनगर क्षेत्र से एक घटना सामने आयी है जिसमें एक पिता ने अपने ही बेटे को चोरी के आरोप में गिरफ्तार करवाया है. बीते 22 अक्टूबर को शिवशंकर पांडे के घर में चोरी की घटना सामने आयी थी. उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि जब वह स्कूल पढ़ाने गए थे तब उनके घर में चार व्यक्तियों ने घर का दरवाजा तोड़कर उनके बेटे को बंधक बना लिया है.

उनके घर से 1 लाख 6 हजार रुपए और कुछ गहने की चोरी हुई. पिता और बेटे के बयान में भिन्नता देखकर पुलिस ने संदेह जताया और जांच को आगे बढ़ाया.पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और पाया कि अलमारी का लॉकर काटा गया था. प्रारंभिक पूछताछ में शिवशंकर ने बताया कि उसकी बहू के साथ कई कानूनी मामले चल रहे हैं और उसे जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं.

पिता और बेटे के बयान में भिन्नता देखकर पुलिस ने संदेह जताया और जांच को आगे बढ़ाया. पुलिस अब इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है और पूरी घटना की गहन जांच कर रही है.पूछताछ के दौरान बेटे ने कबूल किया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह लूट की साजिश रची थी.

उसने कहा कि उसे एक आईफोन खरीदना था, जिसके लिए उसने घर के ताले की नकली चाबी बनाई और अपने दोस्तों के साथ मिलकर अलमारी को काटकर चोरी की.पुलिस ने उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया और लूट के सामान को बरामद कर लिया जिसमें सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान शामिल हैं. यह मामला न केवल एक परिवार के भीतर की आपसी कलह को दर्शाता है.

यह भी पढ़े

दरियापुर थानान्तर्गत 01 देशी पिस्टल जप्त कर 01 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

पटना पुलिस ने 3 राइफल और 110 जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को दबोचा

मुजफ्फरपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों संगीन मामलों में था फरार

शतचंडी महायज्ञ के बाद चननिया डीह मंदिर पर माता दुर्गा की प्रतिमा होगी स्थापित

आरोग्‍य भारती का वार्षिक सम्‍मेलन 27 अक्‍टूबर को, तैयारी की हुई समीक्षा

स्व. केदारनाथ पाण्डेय को समाज के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान प्राप्त था : मुख्यमंत्री, बिहार

Leave a Reply

error: Content is protected !!