दरियापुर थानान्तर्गत 01 देशी पिस्टल जप्त कर 01 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के दरियापुर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दरियापुर थाना कांड सं0-566/24, दिनांक-11.10.24 में वांछित अभियुक्त पंकज कुमार, पिता रामबाबु चौधरी, साकिन-दरियापुर बाजार, थाना-दरियापुर, जिला-सारण को नगर थाना चौक छपरा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त से पुछ-ताछ के क्रम में इनके द्वारा देशी पिस्टल रख कर लुट की घटना कारित करने की बात बताई गई। गिरफ्तार अभियुक्त पंकज कुमार के निशानदेही पर छापामारी कर 01 देशी पिस्टल एवं 09 गोली बरामद किया गया। इस संदर्भ में दरियापुर थाना कांड सं0-595/24 दिनांक-22.10.2024 धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः- 1. पंकज कुमार, पिता रामबाबु चौधरी, साकिन-दरियापुर बाजार, थाना-दरियापुर, जिला-सारण। जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः- 1. देशी पिस्टल-01, 2. गोली-09
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०नि० कामेश्वर प्रसाद थानाध्यक्ष दरियापुर थाना, प्र०पु०अ०नि० अक्षय कुमार चौबे एवं दरियापुर थाना के अन्य कर्मी।
यह भी पढ़े
पटना पुलिस ने 3 राइफल और 110 जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को दबोचा
मुजफ्फरपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों संगीन मामलों में था फरार
शतचंडी महायज्ञ के बाद चननिया डीह मंदिर पर माता दुर्गा की प्रतिमा होगी स्थापित
आरोग्य भारती का वार्षिक सम्मेलन 27 अक्टूबर को, तैयारी की हुई समीक्षा
स्व. केदारनाथ पाण्डेय को समाज के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान प्राप्त था : मुख्यमंत्री, बिहार
.