शरदकालीन गन्ना बुवाई जागरूकता अभियान रैली निकाली गयी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भारत शुगर मिल सिधवलिया द्वारा आयोजित शरदकालीन गन्ना बुवाई जागरूकता अभियान रैली में मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री पंकज सिंह एवं श्री वीसी त्यागी यूनिट हेड तथा मैनाक रजंन चाॅकी मुख्य मानव संसाधन ऑफिसर ने शरदकालीन गन्ना बुवाई जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिसमें कार्यपालक उपाधयक्ष विनोद सिंह संजीव कुमार शर्मा कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना एवं आर एस मिश्रा महाप्रबंधक गन्ना विकास तथा गन्ना विभाग की पूरी टीम ने रैली में भाग लिया। कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना ने बताया कि इस समय शरदकालिन गन्ना बुवाई का उचित समय चल रहा है जिसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह रैली चीनी द्वारा निकाली गयी है जो चीनी मिल परिक्षेत्र के सभी गांव से होकर निकली।
शरदकालीन में सहफसल आलू लहसुन धनिया सरसों आदि के साथ गन्ना बुवाई करके अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं गन्ना बुवाई में प्रयोग होने वाले सभी सामग्री जैसे उन्नतशील गन्ना बीज कवकनाशी दवाऐं चीनी मिल द्वारा उचित दरों पर दिया जा रहा है तथा किसानों के लिए चीनी मिल में फॉर्म मशीनरी बैंक की स्थापना की गई है जिसमें कृषकों को गन्ना खेती संबंधित कृषि यंत्र उपलब्ध
है जोकि किसान भाई चीनी मिल से कृषि यंत्र लेकर आधुनिक तरीके से गन्ना खेती कर सकते हैं। उक्त रैली कार्यक्रम में चीनी मिल के अधिकारी शशि उपाध्याय एच आर हेड अभय मिश्रा नीरज सिंह मधु श्रीवास्तव दुष्यंत बादल मनोज सिंह अरविंद सिंह अमित त्यागी प्रमोद सिंह पंकज सिंह रामायन पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 127 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
सिसवन की खबरें : भगवान की भक्ति करने वाले मनुष्य को कभी कष्ट नहीं होता
नालंदा में अनोखी साजिश का हुआ खुलासा, पिता ने बेटे को कराया गिरफ्तार
8 साल से फरार तिहरे हत्याकांड का नामजद नक्सली गिरफ्तार
दरियापुर थानान्तर्गत 01 देशी पिस्टल जप्त कर 01 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
पटना पुलिस ने 3 राइफल और 110 जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को दबोचा
मुजफ्फरपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों संगीन मामलों में था फरार
शतचंडी महायज्ञ के बाद चननिया डीह मंदिर पर माता दुर्गा की प्रतिमा होगी स्थापित